Poola Jada
Home » राजस्थान » 1 करोड़ 11 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:स्कॉर्पियो में प्रतापगढ़ से ला रहा था मादक पदार्थ, हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

1 करोड़ 11 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:स्कॉर्पियो में प्रतापगढ़ से ला रहा था मादक पदार्थ, हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

जोधपुर जिले में पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 545 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कॉर्पियो भी जब्त की।

अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सी.एस.टी (कमिश्नरेट स्पेशल टीम) और पुलिस थाना लूणी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

काकांणी के पास हाईवे पर पुलिस ने की नाकाबंदी

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मगाराम उर्फ मगराज जाट (34) निवासी पंडितों का बास, चामू निवासी, जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थ के साथ पाली से रोहट होते हुए निकलेगा। इस पर शनिवार को लूणी क्षेत्र के काकांणी के पास हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी की।

पुलिस ने घेराबंदी कर ड्रग्स सप्लायर को पकड़ा

इस दौरान एक रेस्टोरेंट के पास से घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 545 ग्राम MD बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 11 लाख रुपए आंकी गई है।

प्रतापगढ़ निवासी आदिल खान से खरीदकर लाया था ड्रग्स

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी इस ड्रग्स को प्रतापगढ़ निवासी आदिल खान नामक व्यक्ति से खरीदकर लेकर आया था। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद