जयपुर में किडनैप कर एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। होटल में ले जाकर आरोपी ने नाबालिग को रुम में बंद कर दिया। विरोध करने पर मारपीट कर डराया-धमकाकर उसके साथ रेप किया। कोतवाली थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पोक्सो एक्ट में देर रात आरोपी परिचित को अरेस्ट किया है।
SHO (कोतवाली) महावीर सिंह ने बताया- कोतवाली थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी परिचित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोप था कि परिचित होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। शनिवार दोपहर को आरोपी परिचित मिलने के बहाने घर आया था। बातचीत के दौरान बहला-फुसलाकर आरोपी परिचित नाबालिग बेटी को घूमने के बहाने साथ ले गया। बाइक पर बैठाकर धोखे से एक होटल में ले जाकर रुम में बंधक बना लिया।
जबरदस्ती करने का विरोध करने पर नाबालिग बेटी से मारपीट कर डरा-धमकाकर रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। कोतवाली थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए। पुलिस ने देर रात दबिश देकर आरोपी परिचित युवक को अरेस्ट किया।





