उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में आज दीपावली के अवसर पर विशेष व्यवस्था लागू की गई है। जोधपुर मंडल के सभी रिजर्वेशन ऑफिस 21 अक्टूबर यानी आज केवल एक पारी में ही संचालित होंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट आरक्षण से संबंधित काम निर्धारित समयावधि में ही पूरे कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर 21 अक्टूबर को जोधपुर मंडल के सभी आरक्षण केंद्रों पर पहली पारी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही टिकट बुकिंग व अन्य आरक्षण संबंधी कार्य होंगे। इस दौरान आरक्षण चार्ट करने व करंट बुकिंग संबंधी कार्य सामान्य कार्य दिवस की भांति यथावत रहेंगे। द्वितीय पारी के दौरान आरक्षण कार्यालय बंद रहेंगे।
केवल एक दिन के लिए विशेष व्यवस्था यह व्यवस्था केवल एक दिन यानी 21 अक्टूबर के लिए प्रभावी रहेगी। 22 अक्टूबर से सभी आरक्षण कार्यालय अपने सामान्य समय के अनुसार दोनों पारियों में खुलेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने टिकट बुकिंग और आरक्षण से जुड़े सभी कार्य सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही पूरे कर लें।
अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर कोई असर नहीं रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस विशेष व्यवस्था का अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अनारक्षित टिकट काउंटर सामान्य रूप से खुले रहेंगे और यात्री किसी भी समय अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। यह व्यवस्था केवल आरक्षित टिकटों की बुकिंग और संबंधित कार्यों तक ही सीमित है।
जोधपुर मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय का ध्यान रखते हुए अपने टिकट आरक्षण संबंधी कार्य निर्धारित समय सीमा में ही निपटा लें। दीपावली के पर्व को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है ताकि रेलवे कर्मचारी भी त्योहार का आनंद ले सकें। 22 अक्टूबर से सभी आरक्षण केंद्र पुनः सामान्य समय में संचालित होंगे।





