जोधपुर में सोमवार देर रात चार अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग से हड़कंप मच गया। भदवासिया फ्रूट मंडी, एयरफोर्स ऑफिसर्स मैस चौराहे पर महालक्ष्मी डेयरी और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 तथा चौहाबो थाने के बाहर आग की घटनाओं ने शहर में दहशत फैला दी। चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर शहर में पहले से अलग-अलग स्थानों पर तैनात नगर निगम की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

भदवासिया फ्रूट मंडी में भीषण आग
भदवासिया फ्रूट मंडी परिसर में स्थित फर्म विशनदास थावरदास की दुकान के सामने बारामदे में रखे फ्रूट कैरेट और बारदाना में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आसपास के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह आग कचरे में मौजूद किसी बम, बारूद या रॉकेट जैसी चिंगारी से भड़की हो सकती है। संभवतया कहीं से आई पटाखे की चिंगारी से बारदाना ने आग पकड़ ली और आसपास रखे हजारों प्लास्टिक कैरेट भी आग में खाक हो गए।

डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाई आग
आग की सूचना मिलने पर नागौरी गेट व मंडोर फायर स्टेशन से कई दमकलें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, माता का थान, मंडोर और महामंदिर पुलिस की टीमों ने भीड़ को मौके से हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके जैसी आवाज़ के बाद आग की लपटें उठीं, जिससे आसपास दहशत फैल गई। करीब डेढ़-दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एयरफोर्स मैस चौराहे पर पटाखों की दुकान में आग
इसी तरह, देर रात एयरफोर्स ऑफिसर्स मैस चौराहा पर स्थित महालक्ष्मी डेयरी व पटाखे की दुकान पर रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक पटाखे जलने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई। यहां आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन पटाखों में लगी आग फैलती चली गई। इसके बाद बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से यहां पहुंची दमकलों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

चौहाबो सेक्टर 21 में सरस बूथ में सामान खाक
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 स्थित सब्जी मंडी के पास लगे एक सरस बूथ में आग लग गई। इससे केबिन में रखा सामान, फ्रिज इत्यादि जलकर नष्ट हो गए। आग की सूचना के बाद यहां पहुंची दमकल टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। यहां भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के बाहर जब्त ट्रक में आग
आग की तीसरी घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के बाहर काफी समय पहले जब्त किए गए पुराने ट्रक में पड़े कचरे में लगी। आग की लपटें उठती देख थाने का स्टाफ उधर दौड़ा और पानी डालकर समय रहते आग बुझा ली। तब तक फायर ब्रिगेड भी यहां पहुंच गई। इससे यहां बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो थाना परिसर में रखे अन्य वाहनों में भी आग फैल सकती थी।
फायर विभाग ने शुरू की जांच
फायर विभाग ने फ्रूट मंडी परिसर में घटना स्थल के आसपास के इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में भदवासिया फ्रूट मंडी में पटाखों की चिंगारी से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंडी परिसर में भारी नुकसान की आशंका है। हजारों प्लास्टिक कैरेट और बारदाना जलकर खाक हो गए हैं। नुकसान का सही आकलन जांच के बाद ही हो सकेगा।
अन्य व्यापारी भी घरों से निकल मंडी पहुंच रहे
मंडी में आग की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और फ्रूट मंडी के अन्य व्यापारी भी दीपावली का उत्सव भूलकर अपनी दुकानें संभालने के लिए दौड़ पड़े। इन व्यापारियों को आशंका है कि जिस ब्लॉक में आग लगी है, कहीं वहां से उठने वाली चिंगारियों की वजह से अन्य ब्लॉक की दुकानें भी चपेट में न आ जाए, क्योंकि लगभग पूरी मंडी में ही खुले बारामदों में प्लास्टिक के कैरेट रखे रहते हैं।






