Home » राजस्थान » पति बोला-पत्नी ने घर से 50 लाख रुपए चोरी किए:भाई की शादी के बहाने सोना भी पीहर लेकर गई; लॉकर में रखने को दिए थे

पति बोला-पत्नी ने घर से 50 लाख रुपए चोरी किए:भाई की शादी के बहाने सोना भी पीहर लेकर गई; लॉकर में रखने को दिए थे

जोधपुर में पति ने पत्नी के खिलाफ 50 लाख रुपए नकद और 50 तोला सोने के जेवर चुराने का आरोप लगाते हुए भगत की कोठी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पति का कहना है कि प्रोपर्टी बेचने से मिले करीब 50 लाख रुपए काले रंग के बैग में डालकर पत्नी को घर के लॉकर में गहनों के साथ रखने के लिए दिए थे। पत्नी ने उनके सामने ही लॉकर में यह रकम रख दी थी।​ कुछ दिनों बाद पैसे मांगे तो चाबी गुम होने का बहाना बनाया। पति का आरोप है कि पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर रुपए हड़पे। मामला भगत की कोठी का है।

साले की शादी के बहाने रुपए ले जाने का आरोप थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बासनी फर्स्ट फेस सरस्वती नगर सेक्टर बी निवासी अजित प्रताप (39) ने रिपोर्ट दी गई है। उन्होंने अपनी पत्नी गुंजन पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी एक प्रोपर्टी पार्श्वनाथ सिटी में थी, जिसे उन्होंने 10 अक्टूबर को बेचा था। 1 नवंबर को उसके साले प्रतीक भटनागर पुत्र राधेश्याम भटनागर की शादी है। इसी बहाने उनकी पत्नी गुंजन घर में काम-काज में अपने घरवालों की मदद करने का कहकर मधुबन स्थित अपने ससुराल चली गई।

उसके बाद शाम को वापस घर आ गई। 14 अक्टूबर को जब अजित ने कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5 में एक मकान खरीदने के लिए अपनी पत्नी को फोन कर पैसे लाने को कहा तो गुंजन ने बताया कि लॉकर की चाबी नहीं मिल रही है और वह पिता के घर आई हुई है।​

लॉकर तुड़वाने पर चोरी का चला पता इस पर अजित को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने अपने भाई गुमान प्रताप जाणी के साथ घर जाकर पपु सुथार नामक व्यक्ति को बुलाकर लॉकर तुड़वाया। लॉकर खोलने पर देखा कि उसमें रखा काले रंग का बैग और करीब 50 तोला सोने के आभूषण, जो उनकी मां और भाभी के थे और पीएनबी बैंक में गिरवी से छुड़वाए गए थे, गायब मिले। जब उन्होंने पत्नी को फोन किया तो उसने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।​

ससुर ने शादी के बाद लौटाने का किया वादा प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब उन्होंने अपने ससुर को फोन किया तो ससुर ने जवाब दिया कि उनके बेटे की शादी है और रुपए गुंजन ने उन्हें लाकर दिए हैं, जिन्हें वे जल्दी ही शादी के बाद लौटा देंगे। जब अजित ने अपनी माता के गहनों के बारे में पूछा तो ससुर ने कहा कि गहने गुंजन के पास हैं और शादी के बाद ले आएगी।​

प्रार्थी का आरोप है कि उनकी पत्नी ने बिना बताए उनके घर से रकम खर्च की और गहने चुराए हैं। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने एक षड्यंत्र रचकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी गुंजन भटनागर ने 12 अक्टूबर को रात्रि 12:45 बजे के लगभग अजित की पैंट की जेब से चाबी निकालकर अलमारी खोलकर रुपए और गहने लेकर चली गई।​ भगत की कोठी पुलिस ने अजित प्रताप की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद