Home » राजस्थान » सीकर में पुलिसकर्मी के घर घुसे चोर, जेवरात लेकर भागे:पत्नी-बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए गए थे; वापस लौटने पर टूटे मिले ताले

सीकर में पुलिसकर्मी के घर घुसे चोर, जेवरात लेकर भागे:पत्नी-बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए गए थे; वापस लौटने पर टूटे मिले ताले

सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के घर चोरी हो गई है। पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे दीपावली की खरीदारी के लिए बाज़ार गए हुए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।

पुलिसकर्मी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वह वर्तमान में वार्ड नंबर 3 जगमालपुरा में किराए के मकान पर रहते हैं। वह ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे दीपावली के पूजन सामग्री की खरीददारी करने के लिए मार्केट गए थे।

मकान का लॉक टूटा हुआ था पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया- जब वापस आकर देखा तो मकान का लॉक टूटा हुआ था और दरवाजा भी खुला था। अंदर ट्रॉली बैग खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी 12 ग्राम सोने की चेन, करीब 26 ग्राम का मंगलसूत्र, कान की बालियां सहित 44.6 ग्राम सोने के जेवरात और 1 हजार रुपए गायब मिले।

सुरेंद्र कुमार के अनुसार जब उनकी पत्नी और बच्चे मार्केट गए थे तब घर की उत्तरी दिशा में पेड़ के नीचे तीन लड़के बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में घरों के पास पूरे दिन शराबी बैठे रहते हैं।

कई बार पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया गया। लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करती। शराबियों के यहां बैठे रहने से हमेशा कोई ना कोई वारदात होने का अंदेशा रहता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में