Home » राजस्थान » बुजुर्ग की मदद करने के बहाने ATM कार्ड बदला:अकाउंट से 85 हजार रुपए निकाले, एटीएम बूथ पर खड़ा था युवक

बुजुर्ग की मदद करने के बहाने ATM कार्ड बदला:अकाउंट से 85 हजार रुपए निकाले, एटीएम बूथ पर खड़ा था युवक

सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में मदद करने के बहाने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

सीकर के सूर्य नगर निवासी मुखराम वर्मा ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सूर्य नगर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने के लिए गए थे। इस दौरान उनके पीछे एक लड़का खड़ा था। उसने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया।

कुछ देर बाद मैसेज आने पर पता चला कि मुखराम के अकाउंट से करीब 85 हजार रुपए निकाल लिए गए। मुखराम के अनुसार जब लड़का पीछे खड़ा था। तब उसने पासवर्ड देख लिए। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले। अब उद्योग नगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद