लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया।
सोमवार आधी रात को कबूतरियां कुएं के पास स्थित जन सेवा इलेक्ट्रिकल्स से अचानक धुआं निकलता देखा गया। आसपास के व्यापारियों ने इसकी जानकारी तुरंत दुकान मालिक को दी।
मालिक ने मौके पर पहुंचकर दुकान खोली तो अंदर आग लगी हुई थी। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए सुरक्षित सामान को बाहर निकालकर अन्य दुकानों में रखवाया। मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सोमवार को दीपावली का दिन होने के कारण देर रात तक लोग बाजारों में मौजूद थे। कई दुकानदार शुभ मुहूर्त में पूजा करने के लिए अपनी दुकानों में उपस्थित थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग राहत कार्य में जुट गए और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। आग की इस घटना से दुकान में रखा फर्नीचर, तार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।





