अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक और एक सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल होने पर लोगों ने तीन युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भांजे ने श्रीनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक से जाते समय हादसा
श्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार गांव मोड़ी निवासी मुकेश पुत्र शंकर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसके मामा कानाखेड़ी निवासी हनुमान चौधरी और तिहारी निवासी शैतान मोटरसाइकिल पर श्रीनगर होते हुए तिहारी जा रहे थे। पुलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति लापरवाही से आया ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं, साइड में खड़े एक अन्य व्यक्ति को भी कुचल दिया।
पीड़ित ने बताया कि जिससे उसके मामा हनुमान के सिर में और शरीर पर जगह-जगह चोट आई और शैतान के भी चोट आई। अन्य व्यक्ति शैतान के भी सिर में चोट आई थी। राहगीरों के द्वारा उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत होने पर उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान उसके मामा हनुमान चौधरी पुत्र सेवाराम की मौत हो गई। वही शैतान तिहारी व शैतान चांदसेन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।





