दीपावली की रात अजमेर में लक्ष्मी पूजन के दौरान आतिशबाजी के कारण कई स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं। शहर में 9 स्थानों पर आग लगी, जिसमें एक फैक्ट्री का गोदाम और एक कैफे शामिल हैं। कई जगहों पर झांडियां जलीं। सूचना मिलने पर दमकल ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि पालरा रीको एरिया में चौधरी धर्मकांटा के पास एक एग्रो प्रोग्रेस कंपनी के गोदाम में शाम 7 बजे आग लगी। तीन दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाई। रात 11 बजे मेयो लिंक रोड पर एक बंद कैफे की छत पर रखे कबाड़ में आग लगी, जिसे दमकल ने बुझाया। सुबह 6 बजे जीपीओ परिसर में एक सूखे पेड़ में आग लगी, जिसे दमकल ने नियंत्रित किया।
इसी तरह, ज्ञानोदय तीर्थ मदार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6, पंचौली चौराहा, वैशाली नगर माकड़वाली रोड, ममता स्टोर के पास और तोपदड़ा में झाड़ियों व खाली प्लॉट्स में आग लगी। दमकल ने रात में सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। किसी भी स्थान पर कोई बड़ा नुकसान या जनहानि नहीं हुई।






