Home » राजस्थान » चित्तौड़गढ़ के मंदिर में घुसा चोर,मोबाइल नोटिफिकेशन से जागा पुजारी:मंदिर में लगा रखे थे सीसीटीवी, अलर्ट मैसेज आते ही मंदिर की तरफ दौड़े

चित्तौड़गढ़ के मंदिर में घुसा चोर,मोबाइल नोटिफिकेशन से जागा पुजारी:मंदिर में लगा रखे थे सीसीटीवी, अलर्ट मैसेज आते ही मंदिर की तरफ दौड़े

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे के प्रसिद्ध शारणेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार देर रात एक बार फिर चोरी की कोशिश की गई। इस बार चोर भंडार तोड़ने की कोशिश में करीब 10 से 15 मिनट तक मशक्कत करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

खास बात यह रही कि पुजारी द्वारा लगाए गए हिडेन कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। कैमरे में हलचल होते ही पुजारी के मोबाइल पर नोटिफिकेशन पहुंचा, जिसके बाद पुजारी परिवार सहित मंदिर की ओर दौड़े। लोगों के आते ही चोर मौके से फरार हो गया।

रात के सन्नाटे में मंदिर में घुसा चोर

जानकारी के अनुसार, चोर सोमवार देर रात जाली काट खिड़की नुमा जगह से कूद कर मुख्य मंदिर के अंदर घुसा। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में लॉक लगने से पहले ही चोर अंदर आ चुका था। मुख्य मंदिर के अंदर पहुंचते ही उसने लोहे के डंडे जैसे किसी औजार से मंदिर के भंडार को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी। वह लगातार कोशिश करता रहा, लेकिन भंडार का लॉक नहीं टूटा।

कैमरे में साफ दिख रहा है कि वह बार-बार थककर खड़ा हो जाता था, फिर मोबाइल की टॉर्च जलाकर दोबारा कोशिश करता।

भंडार को ना तोड़ पाने से थक कर कुछ देर चोर रुक गया।
भंडार को ना तोड़ पाने से थक कर कुछ देर चोर रुक गया।

दो बार लौटा मंदिर में, पुजारी परिवार के आने पर चोर भाग निकला

काफी देर कोशिश करने के बाद चोर एक बार तो हार मानकर उसी खिड़की नुमा जगह से बाहर निकल गया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह दोबारा उसी रास्ते से अंदर आया। फिर से उसने भंडार को तोड़ने का प्रयास शुरू किया। इस बीच पुजारी के मोबाइल पर कैमरे का अलर्ट पहुंचा।

जैसे ही पुजारी गोपाल पाराशर, योगेश पाराशर और शंकर लाल पाराशर परिवार सहित मंदिर पहुंचे, तो चोर आवाज सुनकर वहां से फरार हो गया। पुजारी के पीछे-पीछे अन्य ग्रामीण भी मंदिर में पहुंच गए, लेकिन तब तक चोर गायब हो चुका था।

हर तरीके से भंडार को तोड़ने की कोशिश की।
हर तरीके से भंडार को तोड़ने की कोशिश की।

पुलिस ने किया मौका मुआयना, जांच शुरू

घटना की जानकारी तुरंत गंगरार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। भंडार के ताले टूटे नहीं थे, लेकिन उनके निशान देखकर साफ था कि चोर ने पूरी ताकत लगा दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी कई बार हो चुकी हैं चोरियां

ग्रामीणों ने बताया कि शारणेश्वर महादेव मंदिर में पहले भी कई बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। हर बार पुलिस मौके पर पहुंचती है, जांच का आश्वासन देती है, लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ। चोर कई बार पुराने कैमरे भी तोड़ चुके हैं, जिससे सबूत मिट गए।

भंडार नहीं तोड़ पाया तो थककर वापस चला गया था चोर।
भंडार नहीं तोड़ पाया तो थककर वापस चला गया था चोर।

ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी

गंगरार और आसपास के ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि लगातार वारदातें हो रही हैं, लेकिन आज तक किसी चोर को पकड़ा नहीं गया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में हर दिन श्रद्धालु आते हैं, और यहां दान-पेटी में हजारों रुपए जमा होते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना जरूरी है।

नई सुरक्षा व्यवस्था की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों और पुजारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसर में नए हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही उनका सीधा लिंक गंगरार थाने से जोड़ा जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध हलचल की जानकारी तुरंत पुलिस को मिल सके। लोगों का कहना है कि मंदिर में रात के समय गश्त भी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातें न हो सकें।

जाने के बाद दुबारा उसी खिड़की नुमा जगह से आता हुआ दिखाई दिया चोर।
जाने के बाद दुबारा उसी खिड़की नुमा जगह से आता हुआ दिखाई दिया चोर।

नहीं होता हिडेन कैमरा तो हो सकती थी चोरी

लगातार चोरी की कोशिशों से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग अब रात में मंदिर में अकेले जाने से कतराने लगे हैं। पुजारी परिवार का कहना है कि अगर हिडेन कैमरा न लगाया गया होता, तो इस बार भी मंदिर से बड़ी चोरी हो सकती थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद