Home » राजस्थान » शनि धाम आली भंडार से 15.69 लाख की भेंट राशि:नोटों की गिनती पूरी हुई, सिक्कों की गिनती अभी बाकी

शनि धाम आली भंडार से 15.69 लाख की भेंट राशि:नोटों की गिनती पूरी हुई, सिक्कों की गिनती अभी बाकी

कपासन में मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के मासिक भंडार खोले गए। इन भंडारों से 15 लाख 69 हजार 130 रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई है। हालांकि, सिक्कों की गिनती अभी बाकी है।

श्री शनिमहाराज आली में हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भंडार खोले जाते हैं। यह प्रक्रिया विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद संपन्न होती है।

तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के मासिक भंडार खोले गए।
तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के मासिक भंडार खोले गए।

तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह श्री शनिदेव की पूजा के बाद भंडार खोले गए। मासिक भंडार कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह और मंत्री छगनलाल गुर्जर की मौजूदगी में मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर और तेल कुंड के भंडारों से भेंट राशि निकाली गई।

नोटों की गिनती बीती शाम पूरी हुई, जिससे कुल 15 लाख 69 हजार 130 रुपए की राशि प्राप्त हुई। सिक्कों की गिनती अभी बाकी है। इस कार्य में कमेटी सदस्य गोपाल सुथार, रामेश्वर लाल सुथार, रूपलाल गाडरी, रामचंद्र क़ीर, कालू लोधा, देवीसिंह चारण, गणेश जाट, सत्यनारायण जाट, बैंक कर्मचारी दीपक, कर्मचारी नरेंद्र कुमार, नारायण सिंह, गणपत सिंह, लाल सिंह, किशन सिंह, मदनलाल और कई श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक