Home » राजस्थान » बोलेरो सवार ने युवक पर हमला किया, अपहरण कर फेंका:आधी रात बीयर देने से मना करने पर हुआ विवाद, पुलिस जांच जारी

बोलेरो सवार ने युवक पर हमला किया, अपहरण कर फेंका:आधी रात बीयर देने से मना करने पर हुआ विवाद, पुलिस जांच जारी

नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में युवक पर बोलेरो सवार हमलावरों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। मारपीट के बाद युवक का अपहरण कर उसे रोल चौराहे पर फेंक दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता हरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि यह घटना 17 अक्टूबर की रात करीब 12:45 बजे हुई। हरेन्द्र अपने साथियों गोपाल और अशोक के साथ सवारी बस से नागौर जा रहा था। 101 मील पर दुकान के सेल्समैन से विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान धमकी दी गई।

कुछ ही देर में एक बोलेरो कैंपर मौके पर पहुंची, जिसे दिनेश चला रहा था। गाड़ी में प्रेमसुख और भागीरथ सिंह भी सवार थे। आरोप है कि दिनेश ने गाड़ी से हरेन्द्र को टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद तीनों ने लाठियों और सरियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की।

हरेन्द्र का आरोप है कि इन लोगों ने उसे अगवा कर रोल चौराहे पर फेंक दिया। इस दौरान हमलावरों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। हरेन्द्र को बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। वह एक निजी क्लिनिक पर इलाज के लिए पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि हरेन्द्र और उसके साथियों ने आधी रात को शराब की दुकान का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया था। सेल्समैन ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए शराब बेचने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह विवाद हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद