Home » राजस्थान » 8 साल के बच्चे के हाथ में फटा अनार,चेहरा झुलसा:लड्डू गोपाल को भोग लगा रही बुजुर्ग महिला की साड़ी में लगी आग

8 साल के बच्चे के हाथ में फटा अनार,चेहरा झुलसा:लड्डू गोपाल को भोग लगा रही बुजुर्ग महिला की साड़ी में लगी आग

अलवर में दीपावली पर दो अलग-अलग हादसों में एक 8 साल का बच्चा और एक 70 साल की महिला झुलस गई। दोनों जिला हॉस्पिटल में भर्ती है। घटना दीपावली की रात की है।

पहली घटना शहर के लाल डिग्गी के रामानंद नगर की है, जहां 70 साल की लक्ष्मी कंवर घर में लड्डू गोपाल को भोग लगा रही थी। इस दौरान नीचे रखे दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में घिरी महिला को बचाते उनके बेटे शैतान सिंह का भी हाथ जल गया। आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों को गंभीर हालत में अलवर के सामान्य हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

दूसरी घटना तिजारा क्षेत्र की है। तिजारा निवासी राजेश सैनी का 8 साल का बेटा तरुण सैनी घर पर अनार बम चला रहा था। तभी अचानक बम उसके हाथ में फट गया। हादसे में बच्चे का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने तुरंत उसे तिजारा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया। पिता ने बताया कि तरूण गली में पटाखे चला रहा था, जिसके बाद अनार अचानक उसके हाथ में फट गया जबकि अनार फटते नही है जिसके बाद अचानक घर चीख पुकार मच गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद