Home » राजस्थान » पसोपा में उमड़ा आस्था और स्नेह का महासागर; गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा – “आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति”

पसोपा में उमड़ा आस्था और स्नेह का महासागर; गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा – “आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति”

भाई दूज के पावन पर्व पर, नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गाँव पसोपा में आयोजित विशाल मंदिर मेले एवं सामाजिक कार्यक्रम में आज अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे राजस्थान सरकार के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म के स्वागत में जनसमूह का उत्साह चरम पर था। मेला परिसर, आस-पास के भवन और छतें खचाखच भरी हुई थीं, जो मंत्री के प्रति जनता के गहरे स्नेह और जुड़ाव का प्रतीक बन गईं।

“जनता-जनार्दन” के दर्शन कर हुए अभिभूत

श्री बेढ़म जब कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे, तो “जय श्री राम” और “जवाहर सिंह बेढ़म जिंदाबाद” के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। आयोजकों और गाँव के वरिष्ठ नागरिकों ने श्री बेढ़म का माला पहनाकर और साफा बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच से विशाल जनसमूह को निहारते हुए श्री बेढ़म ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने इस अपार स्नेह को ‘जनता-जनार्दन का आशीर्वाद’ बताते हुए कहा कि यह दृश्य उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे अमूल्य धरोहर है।

“आप मेरा परिवार हैं, आपकी सेवा ही मेरा धर्म”

हजारों की संख्या में मौजूद जनसमूह, विशेषकर रंग-बिरंगे परिधानों में बैठी मातृशक्ति को संबोधित करते हुए श्री बेढ़म ने अत्यंत भावपूर्ण लहजे में कहा, “आज इस पवित्र मंच से मैं अपने पिता तुल्य बुजुर्गों, ऊर्जावान नौजवान साथियों और सती-सावित्री जैसी मेरी माताओं-बहनों को प्रणाम करता हूँ।” उन्होंने कहा कि वह यहाँ एक मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक बेटे और भाई के तौर पर इस पवित्र उत्सव में शामिल होने और आप सभी का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा, “आपका यह विश्वास और स्नेह ही मुझे चौबीसों घंटे आपकी सेवा में जुटे रहने की असीम ऊर्जा प्रदान करता है।”

क्षेत्र को मिली विकास की सौगात

श्री बेढ़म ने कहा कि वे केवल उत्सव में शामिल होने नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास का संकल्प पूरा करने भी आए हैं। उन्होंने जनसमूह की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए ‘पसोपा से नगला ढूंढी’ तक की सड़क के डामरीकरण को मंजूरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे दर्जनों गाँवों के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

आस्था और संस्कृति के संरक्षण का लिया संकल्प

गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने कहा कि ये मेले हमारी प्राचीन संस्कृति और धार्मिक आस्था के जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “इन मेलों से हमारा सामाजिक ताना-बाना मजबूत होता है और आपसी भाईचारा बढ़ता है।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि इन आस्था के केंद्रों का विकास और संरक्षण करना उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

दीपोत्सव और भाई दूज की दी शुभकामनाएं

श्री बेढ़म ने अपने संबोधन में सभी क्षेत्रवासियों को पंच दिवसीय दीपोत्सव और विशेष रूप से भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक ‘भाई दूज’ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने सभी के सुखी, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करते हुए इस स्नेह और आशीर्वाद को सदैव बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम का समापन एक भव्य और अविस्मरणीय पल बन गया, जब हजारों लोगों ने एक स्वर में मंत्री श्री बेढ़म के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक