Home » राजस्थान » भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दी भावभीनी श्रद्धांजलि…….

भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दी भावभीनी श्रद्धांजलि…….

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, जयपुर में आज राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका आदर्श जीवन, अंत्योदय के सिद्धांत और दूरदर्शी नेतृत्व आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

भैरों सिंह शेखावत जी का जन्म 23 अक्टूबर 1923 को सीकर जिले के खाचरियावास ग्राम में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। साधारण परिवेश से निकलकर उन्होंने अपनी प्रखर बुद्धि, संगठन क्षमता और सामाजिक मुद्दों के प्रति गहन संवेदनशीलता के बल पर राजनीति में एक विशिष्ट पहचान बनाई। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे।

वर्ष 1977 में वे जनता पार्टी के नेतृत्व में राजस्थान के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने। उनके द्वारा प्रारंभ की गई ‘अंत्योदय योजना’, जो समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान पर केंद्रित थी, ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। विश्व बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष रॉबर्ट मैकनामारा ने उन्हें “भारत का रॉकफेलर” कहकर सम्मानित किया था।

मुख्यमंत्री के रूप में शेखावत जी ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पर्यटन, औद्योगीकरण और आधारभूत ढांचे के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। साथ ही, सती प्रथा उन्मूलन जैसे सामाजिक सुधारों में उनकी भूमिका ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी रही।

वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने संवैधानिक गरिमा, निष्पक्षता और सादगी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। राजस्थान में वे जन-जन के बीच ‘बाबोसा’ के नाम से लोकप्रिय थे।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह-कार्यालय प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश भारद्वाज, रतना कुमारी, भूपेंद्र सिंह जसोल, जितेंद्र राम लोढ़ा, राजेंद्र शेखावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शेखावत जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद