जयपुर पुलिस ने ATM से छेड़छाड़ कर रुपए चुराने वाली गैंग का गुरुवार शाम पर्दाफाश किया है। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड सहित चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थार गाड़ी व वारदात में यूज औजार जब्त किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया- मास्टरमाइंड अक्षय मीना उर्फ गुड्डु (19) पुत्र रूप सिंह मीना निवासी राजगढ़ अलवर, ईशु मीणा (19) पुत्र नरेन्द्र कुमार मीणा निवासी राजगढ़ अलवर हाल सदर अलवर, चित्रांश मीणा (21) पुत्र धर्मेंद्र कुमार मीणा निवासी अरावली विहार अलवर और राहुल मीणा (19) पुत्र हरफूल मीणा निवासी मालाखेड़ा अलवर हाल अरावली विहार अलवर को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ATM पर लगाने में काम में लिए गए औजार, मास्टर चाबी और वारदात में यूज थार गाड़ी जब्त की है। इसके साथ ही दो मोबाइल व 13 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
बदमाशों को वॉट्सऐप के जरिए लोकेशन शेयर करता था
SHO (ब्रह्मपुरी) राजेश गौतम ने बताया- पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड अक्षय मीना अपने साथी ईशु मीणा के साथ थार जीप में ATM लगे स्थानों की रेकी करता था। ATM को चिह्नित करने के बाद गैंग के बदमाशों को वॉट्सऐप के जरिए लोकेशन शेयर करता था। मास्टर चाबी से ATM का बॉक्स खोलकर चोरी के दौरान गैंग के बदमाश आस-पास खड़े होकर निगरानी रखते। ATM का बॉक्स खोलकर जिस जगह से रुपए निकालते। वहां पर ATM के रंग की लकड़ी की सनमाइका शीट के स्लाट में डालकर या डबल टेप लगाकर बंद कर देते थे। इसके बाद वापस बॉक्स को बंद कर देते थे।
शौक-मौज के लिए चोरी करते थे
कस्टमर के ATM से निकाले रुपए मशीन से निकल जाते थे, लेकिन सनमाइका शीट लगी होने के कारण बाहर नहीं आते थे। मशीन खराब समझकर कस्टमर के जाने के बाद बदमाश अंदर घुसकर बॉक्स खोलकर सनमाइका शीट हटाकर रुपए निकाल लेते थे। महंगे शौक-मौज के लिए अलवर से जयपुर आकर वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर 6 ATM में वारदात करना कबूल किया है।





