Home » राजस्थान » पुलिस पर प​थराव मामले में 29 गिरफ्तार, 50 वाहन जब्त:कार की भिड़ंत से बाइक सवार की मौत बाद बिगड़े थे हालात, सायरा थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस पर प​थराव मामले में 29 गिरफ्तार, 50 वाहन जब्त:कार की भिड़ंत से बाइक सवार की मौत बाद बिगड़े थे हालात, सायरा थाना क्षेत्र का मामला

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 50 बाइक और 2 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं।

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ ओर पुलिसकर्मियों पर हमला सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, घटना स्थल पर भी ए​हतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। शव का पोस्टमार्टम देर रात करा दिया था। सुबह शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बाकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं।

घायल एएसआई सहित जवानों को उपचार बाद मिली छुट्टी ग्रामीणों द्वारा हुए पथराव में सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह, गोगुंदा थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा और महिला कांस्टेबल भावना डांगी ​सहित करीब 7 से 8 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिन्हें शुक्रवार सुबह उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एसडीएम शुभम भैसारे ने बताया कि मृतक के पिता को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
एसडीएम शुभम भैसारे ने बताया कि मृतक के पिता को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम ने परिवार को दिया आर्थिक सहयोग का आश्वासन गोगुंदा एसडीएम शुभम भैसारे और सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता ने मृतक के परिजनों से मिले और समझाइश की। उनकी मांग पर हर संभव मदद की बात कही। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाए और शव का पोस्टमार्टम कराया। एसडीएम ने बताया कि परिवार को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। पेंशन, पालनहार सहित अन्य सरकारी योजनाओं में आर्थिक मदद की जाएगी।

कार ने मारी थी टक्कर, 20 फीट तक घसीटते ले गया घटना कटार ग्राम पंचायत में बरवाड़ा हाईवे की है। जागड़ों की भागल निवासी खेमाराम गमेती का पुत्र अंबालाल (28) दोपहर में उदयपुर की तरफ मजदूरी करने जा रहा था। तभी पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार खेमाराम को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया। इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रोड जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें रोड से उठाने का प्रयास तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक