Home » राजस्थान » पत्नी को मनाने गया युवक ससुराल में जहर खाकर मौत:6 महीने पहले ही हुई थी शादी, पिता ने की कार्रवाई की मांग

पत्नी को मनाने गया युवक ससुराल में जहर खाकर मौत:6 महीने पहले ही हुई थी शादी, पिता ने की कार्रवाई की मांग

पत्नी को मनाने अपने ससुराल गए युवक की जहर खाने से मौत हो गई। युवक को ससुराल पक्ष के लोग हॉस्पिटल ले कर आए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। मामला चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाने का है।

बताया जा रहा है कि उम्मेदपुरा, भिंडर (उदयपुर) निवासी 20 साल के युवक कमलेश की शादी 6 महीने पहले हुई थी। इधर, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शादी के बाद से ही युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।

युवक के पिता शंभु सिंह भाटी ने बेटे के ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

6 महीने पहले ही हुई थी शादी

भदेसर थाने के ASI निहाल सिंह ने बताया कि कमलेश के बहन की शादी भी उसी के साले के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में कुछ परेशानी चल रही थी। कमलेश की पत्नी दीपिका मायके में थी। कमलेश भी अपनी बहन से मिलने और पत्नी को घर ले जाने के लिए दो दिन पहले ही भदेसर के पीपली का गुड़ा गांव में आया था।

घटना के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
घटना के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

बुधवार रात को अचानक हुई खराब तबीयत

परिजनों ने बताया कि मृतक कमलेश ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन विवाद नहीं सुलझा। बुधवार देर रात को कमलेश की तबीयत खराब हो गई। उसे देर रात को इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लेकर आए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही ASI निहाल सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में उन्हें जानकारी मिली कि कमलेश की मौत जहर खाने से हुई हैं। मृतक के पिता शंभू सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसलिए शव को मॉर्च्युरी में रखा गया। दोपहर बाद जब शंभूसिंह को जानकारी हुई तो वे हॉस्पिटल पहुंचे।

मृतक के परिजन ने ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजन ने ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस में दी रिपोर्ट

गुरुवार शाम को हॉस्पिटल पहुंचने के बाद शंभूसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि उनके बेटे को या तो जबरदस्ती जहर दिया गया है या फिर खाने में जहर मिला कर दिया गया है। उन्होंने पुलिस से पूरे परिवार से पूछताछ कर सच का पता लगाने की गुहार की है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि अगर ऐसा हुआ है तो परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद