Home » राजस्थान » पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मारने वाले SDM सस्पेंड:सस्पेंशन में जयपुर सचिवालय रहेगा मुख्यालय; कार में CNG भरने को लेकर हुआ था विवाद

पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मारने वाले SDM सस्पेंड:सस्पेंशन में जयपुर सचिवालय रहेगा मुख्यालय; कार में CNG भरने को लेकर हुआ था विवाद

भीलवाड़ा में पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भरने पर पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मारने वाले SDM को सस्पेंड कर दिया गया है।

कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इसका आदेश जारी किया। सस्पेंशन के दौरान RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा का मुख्यालय जयपुर सचिवालय में रहेगा।

दरअसल, 21 अक्टूबर को भीलवाड़ा के रायला थाना इलाके में अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर 3:43 बजे SDM कार लेकर आए थे। इस दौरान उनके पीछे एक और कार आई थी।

पेट्रोल पंप का कर्मचारी SDM की कार से पहले पीछे से आई गाड़ी में सीएनजी गैस भरने लगे थे। इससे नाराज SDM ने पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया था।

SDM से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। अब SDM के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

SDM ने रायला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट घटना को लेकर SDM ने रायला थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया- वह दीपावली पर अपने घर भीलवाड़ा आए थे। वह परिचितों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार में CNG भरवाने के लिए खड़ी की।

पंपकर्मी ने उनकी कार के बजाय पीछे से आई एक कार में सीएनजी भर दी। इस बात को लेकर उन्होंने टोका तो पंपकर्मी बहस करने लग गया। इसके बाद दूसरा कर्मचारी दौड़कर आया और वह भी बहस करने लगा।

हाथापाई की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अगले दिन घटना का वीडियो सामने आया। इसके बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया रहा। कई लोगों ने SDM को सपोर्ट भी किया तो कई लोगों ने उन्हें गलत बताया था।

तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम…

SDM कार से उतरे और पंपकर्मी का गला पकड़ कर धक्का दे दिया।
SDM कार से उतरे और पंपकर्मी का गला पकड़ कर धक्का दे दिया।
SDM और 2 पंपकर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
SDM और 2 पंपकर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
दोबारा SDM ने चांटा मारा तो पंप पर मौजूद भीड़ उग्र होने लगी।
दोबारा SDM ने चांटा मारा तो पंप पर मौजूद भीड़ उग्र होने लगी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद