कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने आमजन से अपील की है कि नकली खाद, नकली घी और मावा सहित अन्य मिलावटी सामान तथा मिठाइयां आदि बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने वाली फैक्ट्री आदि की पहचान और छापामारी की कार्रवाई में लोगों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कृषि मंत्री सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने समिति परिसर में राजीविका महिलाओं द्वारा संचालित दीदी की कैन्टीन का उद्घाटन किया और जिला परिषद की ओर से जिले के निर्धनतम परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘सुई धागा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिले में चिन्हित परिवारों को नि:शुल्क सिलाई मशीन का वितरण और लाभार्थियों को जरूरत के अनुसार सिलाई कार्य आदि का प्रशिक्षण देने की पहल की जाएगी। डॉ. मीना ने 5 लाभार्थी परिवारों को सिलाई मशीन भेंटकर की अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भारत निर्माण केन्द्र में मरम्मत तथा सीसी रोड निर्माण और समिति परिसर में टिनशेड, इन्टरलॉकिंग टाइल और शौचालय निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
दुर्घटनाओं में हताहत लोगों के प्रति संवेदना जताई :-
कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. मीना ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास –
डॉ. मीना ने श्री राधाकृष्ण गोशाला में ‘एक शाम गौ माता के नाम’ के रूप में आयोजित हवन और भजन संध्या कार्यक्रम में भागीदारी की और जिले को करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने कुल 107 करोड़ रुपये लागत से 63 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शिलान्यास तथा लगभग 32 करोड़ रुपये लागत से 15 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण, सौन्दर्यकरण और निर्माण आदि विकास कार्यों की घोषणा राज्य बजट 2025-26 में की गई थी।
कृषि मंत्री ने ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना के तहत तहसील मलारना डूंगर के ग्रामीण इलाकों में 61 गांवों की आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मलारना डूंगर और रसूलपुरा में दो पम्प हाउस के निर्माण का शुभारंभ एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा प्रस्तावित लटिया नाले की सुरक्षा दीवार और हम्मीर सर्किल के सौंदर्यकरण, 15 करोड़ रुपये से टाउन हॉल और लगभग 19 लाख रुपये की लागत से श्री राधाकृष्ण पुस्तकालय एवं वाचनालय में कमरे निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया। योजना के अनुसार इन दो पम्प हाउस के निर्माण के बाद क्षेत्र के 11 ग्रामों में उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाना है ताकि हर घर जल योजना के तहत 13,977 जल कनेक्शन दिए जा सकें।






