Home » राजस्थान » डोरबेल बजाई तो झोलाछाप ने मासूम को पीटा,VIDEO:शरीर पर चोटों के निशान, एक कान से सुनाई देना हुआ बंद

डोरबेल बजाई तो झोलाछाप ने मासूम को पीटा,VIDEO:शरीर पर चोटों के निशान, एक कान से सुनाई देना हुआ बंद

एक झोलाछाप ने मासूम की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वो उसकी डोरबेल बजाकर भाग जाता था। बच्चा गिड़गिड़ाता रहा कि अब नहीं बजाऊंगा, कल से नहीं करूंगा, लेकिन आरोपी उसे फिर भी पीटता रहा।

मारपीट के कारण बच्चे को एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है। मामला भीलवाड़ा के रायला कस्बे का 2 नवंबर का है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

लगातार थप्पड़ मारता रहा आरोपी

झोलाछाप रणजीत मंडल का बीते 15 साल से रायला में प्राइवेट क्लिनिक है। जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को उसने पड़ोस में रहने वाले एक 9 साल के मासूम की पिटाई कर दी।

मंडल का कहना है कि बच्चा डेली उसकी डोरबेल बजाकर भाग जाता है। रविवार को भी वो ऐसा की कर रहा था, लेकिन उसने उसे भागकर पकड़ लिया।

आरोपी ने घर से कुछ दूर पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उसने बच्चे को 10 से ज्यादा थप्पड़ मारे।

इन फोटोज के जरिए समझिए पूरा घटनाक्रम…

आरोपी झोलाछाप रणजीत बच्चे की छोड़ने की गुहार लगाने के बाद भी उसकी पिटाई करता रहता है।
आरोपी झोलाछाप रणजीत बच्चे की छोड़ने की गुहार लगाने के बाद भी उसकी पिटाई करता रहता है।
जिस जगह बच्चे की पिटाई की गई, वो जगह डॉक्टर के घर से 150 मीटर और पीड़ित के घर से 100 मीटर दूर है।
जिस जगह बच्चे की पिटाई की गई, वो जगह डॉक्टर के घर से 150 मीटर और पीड़ित के घर से 100 मीटर दूर है।
सीसीटीवी फुटेज में एक बच्ची भी नजर आ रही है जो कि बच्चे की पिटाई होता देख डरकर अंदर भाग जाती है।
सीसीटीवी फुटेज में एक बच्ची भी नजर आ रही है जो कि बच्चे की पिटाई होता देख डरकर अंदर भाग जाती है।

बच्चे को सुनाई नहीं दे रहा है

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बच्चे के पिता त्रिलोक लुहार ने पुलिस में शिकायत दी है। उसने बताया कि उनके बेटे ने पिछली गली में खेलते हुए रणजीत मंडल के घर की घंटी बजाई तो उसने बेरहमी से पिटाई की।

उसे एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है। उसके शरीर पर भी चोटों के निशान हैं। त्रिलोक ने बताया कि उन्होंने सोमवार को पुलिस में शिकायत दी थी और पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया है।

रायला थाना प्रभारी बच्छराज ने बताया कि बच्चे के साथ झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच कर रहे हैं।

आरोपी झोलाछाप डॉक्टर रणजीत मंडल।
आरोपी झोलाछाप डॉक्टर रणजीत मंडल।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक