Home » राजस्थान » हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की बड़ी कार्रवाई— बाजारों से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण, 12 ट्रक सामान जब्त

हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा की बड़ी कार्रवाई— बाजारों से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण, 12 ट्रक सामान जब्त

नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा द्वारा मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त (सतर्कता) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
कार्रवाई के तहत जौहरी बाजार, बापू बाजार, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार और सोडाला में फुटपाथों तथा सड़क किनारे किए गए अस्थाई कब्जों को हटाया गया।
टीम ने अभियान के दौरान 65 स्थानों से अतिक्रमण हटाया, 12 ट्रक सामान जब्त किया, और मौके पर ही ₹16,000 का चालान जारी किया।
उपायुक्त (सतर्कता) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर की सौंदर्य एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है। बाजार क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। संबंधित क्षेत्रीय प्रभारी और निरीक्षकों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम हैरिटेज द्वारा यह कार्रवाई आमजन की सुविधा और साफ-सुथरे व व्यवस्थित बाजारों के उद्देश्य से की जा रही है। निगम प्रशासन ने व्यापारियों और ठेलेवालों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही व्यवसाय करें और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में