जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार, डीग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में “वंदे मातरम् @150” कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘एकता मार्च’ की तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने का अवसर राष्ट्र भावना एवं जन एकता को सशक्त बनाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को परस्पर समन्वय से कार्य कर इन आयोजनों को सफल बनाने के निर्देश दिए।

“वंदे मातरम् @150” के तहत 26 नवंबर तक होंगे विविध आयोजन
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 7 नवंबर से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक जिले में “वंदे मातरम् @150” के तहत जन भागीदारी आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत-संगीत, प्रभात फेरियाँ, एकता मार्च तथा विद्यालय स्तर पर निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों और कॉलेजों में वंदे मातरम् का गायन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, चिकित्सा विभाग को रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए ।
सरदार पटेल जी की जयंती पर 8 नवंबर को ‘एकता मार्च’ प्रस्तावित
बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, जन जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी की थीम पर आयोजित होने वाली ‘एकता मार्च’ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। एकता मार्च का पदयात्रा मार्ग: मार्च नेहरू पार्क से शुरू होकर मेला मैदान, सिंहपोल गेट, पुरानी अनाज मंडी, लक्ष्मण मंदिर, मेन मार्केट, लोहा मंडी, नई सड़क और हॉस्पिटल होते हुए गणेश मंदिर, नेहरू पार्क पर समाप्त होगी। एकता मार्च हेतु विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डीग, उपनिदेशक मेरा युवा भारत भरतपुर सहित पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिला संयोजक जगदीश अजान, राकेश गिरसे, ललित तिवारी तथा विभिन्न संगठनों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






