भारतमाला रोड पर सोमवार 03 नबंवर देर रात गगाड़ी गांव के पास एक सड़क हादसे में करणी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। ओवरटेक के दौरान क्रेटा कार और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी, जिसमें क्रेटा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह हादसा सोमवार 03 नबंवर देर रात उस समय हुआ जब देशनोक करणी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो युवक क्रेटा कार में सवार थे। गगाड़ी गांव के पास ट्रेलर को ओवरटेक करते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेलर से जा टकराई।
हादसे में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे जयकरण पुत्र लक्ष्मणदान चारण (35 वर्ष), निवासी गढ़वाल, जिला पाली गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया।
एंबुलेंस 1033 के ड्राइवर जेठा भाकर और विक्रम बिश्नोई ने जयकरण को ओसियां अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही ओसियां थाने से एएसआई सहीराम और एएसआई प्रकाश ढाका जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में सुरक्षित खड़ा करवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक के दौरान गाड़ी बेकाबू होकर ट्रेलर से टकराई, जिससे क्रेटा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंगलवार को जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।






