अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक सफाई कर्मचारी पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चाकू की नोक पर रेप करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी भीखाराम काला की ओर से की जा रही है।
क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि एक सफाई कर्मचारी की ओर से उसे कॉल कर अजमेर आने के लिए दबाव बनाया गया। उसे अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। लगातार उसे फोन कर परेशान किया गया। वह परेशान होकर अजमेर आई तो आरोपी उसे ब्लैकमेल कर एक होटल में ले गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे होटल में ले जाकर चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया। लगातार उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ रूम में रेप किया। जब वह होटल से निकली तो उसे जान से मारने और वीडियो वायरल करने तक की धमकी दी गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होटल से निकलने के बाद उसने घटना की जानकारी परिवार को दी थी।मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





