बारां जिले के अन्ता में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान नशा-विनाश और शस्त्र प्रहार के तहत थाना छबड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 193 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, एक पिस्टल मय एक ज़िन्दा कारतूस और ₹1 लाख 500 नकद राशि जब्त की है।
एसपी अंदासु ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और सीओ छबड़ा विकास कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को यह सफलता मिली। थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना मय जाब्ता जब कस्बा छबड़ा में गश्त कर रहे थे तभी रीछड़ा गाँव से पहले एक मोटरसाइकिल चालक पुलिस जीप को देखकर संदिग्ध रूप से अचानक रास्ता बदलकर भागने लगा।
पीछा कर पकड़े गए इस व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश जाट पुत्र कोजाराम (27) निवासी मेहरामनगर, जोधपुर ग्रामीण हाल बापचा बताया। तलाशी के दौरान उसके पाजामा की जेब से 9.93 ग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी मुकेश से पूछताछ ने अफीम ढाबा संचालक रामस्वरूप मीणा निवासी बावड़ीखेड़ा से खरीदना बताया।
तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम जब रामस्वरूप मीणा के ठिकाने पर पहुँची तो वहाँ से एक अन्य व्यक्ति सुरेश पुत्र त्रिलोकचंद निवासी कोहनी कवाई खिड़की से भागने लगा, जिसे जाब्ते ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। सुरेश के पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें 183 ग्राम अफीम, एक पिस्टल, एक ज़िन्दा कारतूस और ₹1,00,500 नकद राशि बरामद हुई।
अभियान में अब तक की उपलब्धियाँ
● शस्त्र प्रहार: अब तक 05 देशी कट्टे, 03 पिस्टल और 05 ज़िन्दा कारतूस जब्त किए जा चुके हैं।
● नशा-विनाश: अभियान के तहत अब तक 97 किग्रा डोडा-चूरा, 24.433 किग्रा गांजा, 30 ग्राम स्मैक, 47 ग्राम टांका, 1875 ऐविल इंजेक्शन और वर्तमान में 193 ग्राम अफीम जब्त की गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना छबड़ा पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना सहित हेड कांस्टेबल बच्चूसिंह, धर्मेन्द्र, संतोष कुमार, कांस्टेबल लक्की गालव, रणबीर सिंह और शिवराज शामिल रहे।






