Home » राजस्थान » 50 लाख के जेवरात और 18-लाख कैश ले उड़े चोर:शादी में गया था परिवार, दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम

50 लाख के जेवरात और 18-लाख कैश ले उड़े चोर:शादी में गया था परिवार, दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम

उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर-13 स्थित गोविंद नगर में मंगलवार देर शाम चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लगभग 18 लाख रुपए नकद और करीब 45 से 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार खेरवाड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोर घर का गेट कूदकर अंदर घुसे और ताले तोड़ दिए। घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शादी से घर लौटा परिवार, तब घटना का पता लगा घटना का पता तब लगा जब पीड़ित परिवार शादी से लौटकर घर पहुंचा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

दिनदहाड़े हुई इस चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। क्षेत्रवासी भी हैरान है कि दिन में चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में