Home » राजस्थान » राजस्थान में स्कॉर्पियो में जिंदा जला युवक:जानवर से बचने के चक्कर में हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकराई

राजस्थान में स्कॉर्पियो में जिंदा जला युवक:जानवर से बचने के चक्कर में हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकराई

ब्यावर-पिंडवाड़ा (सिरोही) नेशनल हाईवे पर जानवर से बचने के चक्कर में स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड जाकर मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियों में आग लग गई। उसमें सवार युवक जिंदा जल गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। मामला पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गुड़ा एंदला इलाके का है।

हादसे के बाद की PHOTOS…

पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गुड़ा एंदला इलाके में नेशनल हाईवे पर मिनी ट्रक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई।
पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गुड़ा एंदला इलाके में नेशनल हाईवे पर मिनी ट्रक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई।
स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है।
स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है।
स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया।
स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया।
पाली के NH-162 पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुए हादसे में घायल मिनी ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू टीम ने हॉस्पिटल पहुंचाया।
पाली के NH-162 पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुए हादसे में घायल मिनी ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू टीम ने हॉस्पिटल पहुंचाया।

अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा गुड़ा एंदला SHO घेवरराम डांगी ने बताया- NH-162 पर सुबह करीब 7 बजे किरवा के पास हादसा हुआ है। पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो के सामने अचानक जानवर आ गया। इस कारण स्कॉर्पियो सवार ने ब्रेक लगाए। गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल ट्रक सवार को भर्ती कराया गया है।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल ट्रक सवार को भर्ती कराया गया है।

हादसे में एक युवक घायल मिनी ट्रक ड्राइवर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी निवासी रवि जाट (40) घायल हुआ है। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिनी ट्रक में ड्राइवर और उसका एक साथी था। घायल ट्रक ड्राइवर रवि जाट के साथी हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बा निवासी जगदीश ने बताया कि ट्रक पंजाब से मुंबई जा रहा था। ट्रक में दवाइयां भरी हुई हैं।

पालनपुर से शादी में जा रहा था स्कॉर्पियो सवार हरियाणा के नारोल (जमालपुर) निवासी महेंद्र कुमार (52) के परिवार में शादी थी। वह पालनपुर से स्कॉर्पियो लेकर अकेले ही अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

SP आदर्श सिधू ने मौके पर FSL और MOB टीम को भेजा है। दोनों टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में