Home » राजस्थान » शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस रद्द:सड़क सुरक्षा अभियान तेज, ओवरस्पीडिंग पर भी भारी जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस रद्द:सड़क सुरक्षा अभियान तेज, ओवरस्पीडिंग पर भी भारी जुर्माना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूरे राजस्थान में सड़क सुरक्षा अभियान तेज कर दिया गया है। सुमेरपुर सहित प्रदेशभर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना और भारी जुर्माना लगाना शामिल है।

जिला परिवहन निरीक्षक अनूप चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं। इसके अलावा, ओवरस्पीडिंग, बिना लाइसेंस वाहन चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी भारी जुर्माने लगाए जा रहे हैं।

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रशासन लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

इसी क्रम में, प्रशासन ने हाईवे किनारे बने अवैध ढाबों, पार्किंग स्थलों और अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन अतिक्रमणों को दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण मानते हुए हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

सरकार अब सड़क सुरक्षा को लेकर “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर काम कर रही है। सुमेरपुर परिवहन विभाग की टीमें दिन-रात सड़कों पर तैनात रहकर नियम तोड़ने वालों पर नजर रख रही हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में