Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर सेंट्रल जेल में क्रिमिनल्स यूज कर रहे मोबाइल:तलाशी में छिपा रखे मिले 4 फोन, पूछताछ में तीन बंदियों के आए नाम

जयपुर सेंट्रल जेल में क्रिमिनल्स यूज कर रहे मोबाइल:तलाशी में छिपा रखे मिले 4 फोन, पूछताछ में तीन बंदियों के आए नाम

जयपुर सेंट्रल जेल में बंद क्रिमिनल्स के मोबाइल यूज करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। एक बार फिर तलाशी में जेल के अंदर 4 मोबाइल फोन मिले है। पूछताछ में मोबाइल छिपाकर रखने वाले तीन बंदियों के नाम भी पता चले है। लालकोठी थाने में जेल प्रशासन की ओर से नामजद तीनों बंदियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है।

SHO (लालकोठी) प्रकाश राम बिश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जेल प्रशासन की ओर से सेंट्रल जेल में तलाशी ली गई। सर्च के दौरान वार्ड नंबर-2 के बैरिक नंबर-3 में लावारिस हालत में 4 मोबाइल फोन पड़े मिले। तलाशी में छिपा रखे 4 मोबाइल फोन के साथ ही चार्जर केबल, बैटरी और ईयर फोन भी मिला। जेल में बंद क्रिमिनल्स ने अपने यूज के लिए मोबाइल को छिपा रखे थे।

जेल के अंदर मोबाइल का यूज करने वालों का पता लगाने के लिए बंदियों से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ में मोबाइलों के बंदी मनोज विजय, विजय पाल और महेन्द्र सिंह के यूज करने का पता चला। जेल प्रशासन की ओर से चारों मोबाइल, चार्जर, इयरफोन आदि को जब्त कर लालकोठी पुलिस को सौंप दिया गया। जेल प्रशासन की ओर से पूछताछ में मोबाइल यूज करने वाले तीनों बंदियों के नाम सामने आने पर मामला भी दर्ज करवाया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में