Home » राजस्थान » सीकर में 2.87 करोड़ की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार:BPS स्कूल के नाम पर होम लोन लेकर खुद के खातों में डलवाई रकम

सीकर में 2.87 करोड़ की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार:BPS स्कूल के नाम पर होम लोन लेकर खुद के खातों में डलवाई रकम

सीकर के सदर थाना पुलिस ने लगभग 3 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चंदपुरा के एक निजी स्कूल के नाम पर होम फाइनेंस सुविधा लेकर धोखाधड़ी से 2.87 करोड़ रुपए आरोपियों ने अपने खातों में ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

सदर थाना प्रभारी इंद्राज मारोड़िया के अनुसार, आरोपियों ने चंदपुरा स्थित बीपीएस शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद का दुरुपयोग करते हुए स्कूल के नाम पर होम लोन लिया और पूरी राशि अपने निजी खातों में डलवा ली।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि 30 मई 2024 को संस्थान के अध्यक्ष महेश कुमार (रुल्याणी निवासी) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों – रामकुमार (अध्यक्ष), श्रीराम (सचिव), हरिसिंह फगेडिया (कोषाध्यक्ष) और पूर्व अध्यक्ष के पुत्र विजयपाल बुरड़क ने मिलीभगत कर संस्था के नाम पर एचडीएफसी होम फाइनेंस से 2 करोड़ 87 लाख 41 हजार 724 रुपए का लोन लिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए एचडीएफसी बैंक में संस्था के नाम खाता खोलकर राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजयपाल बुरड़क और श्रीराम को पकड़ा, पूछताछ में अपराध सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर लिया। गबन की राशि बरामदगी के लिए दोनों का रिमांड लिया गया है और घोटाले की गहन जांच जारी है।

गिरफ्तारी अभियान में थानाधिकारी इंद्राज मारोड़िया, एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और कॉन्स्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार