Home » राजस्थान » सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच खुशनुमा मौसम में उत्साह और उमंग के साथ हुआ मतदान

सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच खुशनुमा मौसम में उत्साह और उमंग के साथ हुआ मतदान

सर्द मौसम और गुनगुनी धूप के बीच सुहाने मौसम में अंता में मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने झूमकर वोटों की रागिनी छेड़ी। मतदाता अपार उत्साह के साथ घरों से निकले और उमंग भरे माहौल में अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया। कस्बाई व ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं ने तर्जनी पर अमिट स्याही लगवाते हुए मताधिकार का उपयोग किया। उपचुनाव में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

विधानसभा उपचुनाव के तहत सभी 268 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। यहां मतदान दलों ने मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व पोलिंग एजेन्टों की मौजूदगी में ईवीएम पर मॉक पोल का प्रदर्शन किया। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कई स्थानों पर मतदाताओं ने लम्बी कतारों में धैर्य के साथ खड़े रहकर मताधिकार के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। उम्रदराज, दिव्यांगजन व महिला मतदाता भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे। वहीं पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे। कई मतदाता परंपरागत वेशभूषा में लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भागीदारी देने पहुंचे। केन्द्र कृषि विज्ञान केंद्र, अंता के किसान घर में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र पर सजावट से उत्सवी छटा बिखरी रही। यहां पहुंचने वाले मतदाता मतदान केन्द्र की साज-सज्जा देखकर अभिभूत रहे। महिला व दिव्यांगजन मतदान दल के कार्मिकों ने भी बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट के साथ चिकित्सा कार्मिक की नियुक्ति की गई थी। मतदान के लिए आने वाली धात्री महिलाओं के लिए शिशु पालने रखवाए गए। दिव्यांगजन, बुजुर्ग व बीमार मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया।

दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया मतदान का आंकड़ा
सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के पश्चात 9 बजे 14.10, 11 बजे 29.86, 1 बजे 48.19, 3 बजे 65.95 तथा 5 बजे तक 77.98 फीसदी औसत मतदान दर्ज किया गया

पर्यवेक्षक ने लिया मतदान का जायजा
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने मतदान दिवस पर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान कार्य का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक ने खजूरना कलां के बूथ नम्बर 67, 69, 72 तथा मोलकी के दिव्यांगजन बूथ व कृषि विज्ञान केन्द्र में यूनिक बूथ का अवलोकन किया, साथ ही मिनी सचिवालय में स्थापित मीडिया सेन्टर का निरीक्षण किया।

मतदान दिवस पर अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की आमदरफ्त से चहल—पहल बनी रही। इस दौरान मतदान केन्द्रों से मतदान कर बाहर निकले युवा एवं कई मतदाता अमिट स्याही वाली अंगुली दिखाकर फोटो खिंचवाते व सेल्फी लेते नजर आए। कुछ मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइन होने से शाम 6 बजे बाद भी मतदान जारी रहा। क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था पर निगरानी बनाए रहे।

मतदाताओं का आभार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में पूर्ण उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का लाभ मिला। उन्होंने लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन करने पर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान में लोगों की सजगता पूर्ण सहभागिता से लोकतंत्र सुदृढ़ होगा। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुनाव अधिकारियों, मतदान दलों के अधिकारियों, सुरक्षा बलों, बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, चिकित्साकर्मियों, स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार संगठनों, हेला टोली सदस्यों सहित निर्वाचन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का भी आभार जताया।

लाइव वेब कास्टिंग से निगरानी
अंता में सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए प्रबंध रहे। वेब कास्टिंग कैमरों द्वारा संवेदनशील सहित सभी मतदान केन्द्रों पर लाइव निगरानी रखी गई। इसी क्रम में माईक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई थी।

हेला टोली रही एक्टिव
विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए हेला टोली सुबह से ही में सक्रिय रही। गली—मोहल्लों में घूमते हुए घर—घर पहुंचकर मतदाताओं से सम्पर्क साधा और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।

चप्पे चप्पे पर रहे सुरक्षा के प्रबन्ध
मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण मतदान व सुरक्षा के लिए कड़े प्रबन्ध किए गए। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ के जवान तैनात रहे। इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे।

मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रत्येक बूथ पर दो वॉलेटियर भी तैनात रहे। ईवीएम बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित होने से मतदाताओं की पहचान में आसानी रही। सभी मतदान केंद्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखा गया। प्रत्येक बूथ पर रैंप, पीने का पानी, छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मतदान केन्द्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग—अलग कतारें लगाई गई, जहां महिलाओं की सहायता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियां नियुक्त की गई। मतदान दिवस पर क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश व सूखा दिवस रहा।

महिलाओं व दिव्यांगजनों ने भी निभाई भूमिका
उपचुनाव में आठ—आठ महिला व युवा मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिन पर महिलाओं और युवाओं की टीम ने पूरी कुशलता के साथ मतदान करवाया। दिव्यांगजन मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोलकी में भी दिव्यांगजन कार्मिकों ने बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मिसाल कायम की। सभी मतदान केन्द्रों के लिए 268 सक्रिय मतदान दल व 29 रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया था, जिनमें कुल 1240 कार्मिक नियोजित किए गए।

मतगणना 14 नवम्बर को
मतगणना 14 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बारां के सेमिनार हॉल में होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार