Home » राजस्थान » जोधपुर में तेज धमाके की आवाज से दहशत, VIDEO:घरों से बाहर निकले लोग, पुलिस बोली-फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज थी

जोधपुर में तेज धमाके की आवाज से दहशत, VIDEO:घरों से बाहर निकले लोग, पुलिस बोली-फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज थी

जोधपुर में रात 8 बजे जोरदार धमाके से दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन लोग कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है।

किसी को भूकम्प का लगा तो किसी को लगा कि कहीं कोई बड़ा विस्फोट हुआ है। बाद में पता चला कि ये फाइटर जेट के सोनिक बूम की आवाज है। मंडोर और लाल सागर सहित आसपास के इलाके में मंगलवार रात ये घटना घटी।

पुलिस थाने और पुलिस कंट्रोल रूम में लोगों ने किए फोन

धमाके की आवाज के बाद मंडोर पुलिस थाने और पुलिस कंट्रोल रूम में लोग लगातार फोन करके जानकारी ले रहे हैं। लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर इतनी तेज आवाज किस चीज की थी।

पुलिस के साथ तमाम सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो गईं। बाद में पुलिस को पता चला कि एयरफोर्स के तीन एयरक्राफ्ट 08:01 बजे, 08:03 और 08:11 बजे वापस बेस पर लौटे थे।

इन इलाकों में सुनाई दी तेज आवाज

जोधपुर के मंडोर, नौ मील, लालसागर, भदवासिया, महामंदिर, मगरा-पूंजला, गांधी नगर, 80 फीट रोड, पावटा, माता का थान, बनाड रोड, सारण नगर सहित आसपास के इलाकों में तेज आवाज सुनाई दी।

फाइटर जेट का सोनिक बूम था कारण

जांच के बाद पता चला कि यह कोई भूकंप या विस्फोट नहीं, बल्कि फाइटर प्लेन के सोनिक बूम की आवाज थी। जब कोई लड़ाकू विमान ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरता है और साउंड बैरियर को तोड़ता है तो ऐसे जोरदार धमाके जैसी आवाज उत्पन्न होती है।

हवा में ध्वनि की गति से तेज चलने पर आती है सोनिक बूम जैसी आवाज

सोनिक बूम एक प्रकार की शॉक वेव है, यह तब उत्पन्न होती है जब कोई वस्तु हवा में ध्वनि की गति (लगभग 1 हजार 235 किलोमीटर प्रति घंटा) से तेज चलती है।

फाइटर जेट जब सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरते हैं तो वे हवा के अणुओं को इतनी तेजी से धकेलते हैं कि एक शक्तिशाली दबाव तरंग बनती है। यही दबाव तरंग जमीन तक पहुंचने पर धमाके जैसी आवाज करती हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार