दूदू में निर्माणाधीन मकान ढह गया। मलबे में दबने से मकान मालिक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर घायल हो गए। करीब 7 घंटे रेस्क्यू के बाद मलबे को हटाया गया। वहीं, बुधवार सवेरे मामले को लेकर एक युवक की दूदू एसएचओ से बहस हो गई। जिसे हिरासत में ले लिया गया है।
मामला दूदू के भाला का जाव स्थित गणेश कॉलोनी में मंगलवार शाम का है। दूदू निवासी राहुल बैरवा (28) पुत्र रामलाल बैरवा के मकान का काम चल रहा था। दूसरी मंजिल पर छत डल रही थी। मजदूर काम रहे थे। इस दौरान मकान भरभराकर ढह गया।
सात घंटे चला रेस्क्यू घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया। ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब सात घंटे तक चला।
मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकालकर दूदू के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर कल्याण बैरवा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर किया गया।
बेसमेंट में गया था मकान मालिक हादसे के समय मकान मालिक राहुल बैरवा बेसमेंट में काम की देखरेख कर रहे थे। मकान गिरने के बाद वे मलबे में दब गए। उन्होंने अपने परिचितों को फोन पर सूचित किया था कि वे मलबे में फंसे हैं। बचाव दल ने सीमेंट-कंक्रीट काटकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी से बहस होने पर एक युवक हिरासत में बुधवार सुबह हादसे के बाद एक युवक कमलेश रोज घटना स्थल पर पहुंचे। इसी दौरान उनकी थाना प्रभारी (SHO) मुकेश कुमार से तीखी नोकझोंक हो गई। SHO मुकेश कुमार ने कमलेश रोज़ पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कमलेश रोज़ ने आरोप लगाया कि वे केवल पीड़ित परिवार से मिलने आए थे और पुलिस ने बिना कारण उनके साथ दुर्व्यवहार किया। फिलहाल, पुलिस हादसे और घटना स्थल पर हुए विवाद दोनों मामलों की जांच कर रही है।






