Home » राजस्थान » जयपुर में मिली बुजुर्ग व्यक्ति की लाश:10-फीट गहरे नाले में थी पड़ी, रातभर पानी में पड़ा रहा शव

जयपुर में मिली बुजुर्ग व्यक्ति की लाश:10-फीट गहरे नाले में थी पड़ी, रातभर पानी में पड़ा रहा शव

जयपुर में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सीवरेज के 10 फीट गहरे नाले में उसका शव पड़ा मिला। कालवाड़ थाना पुलिस ने पानी में पड़ी लाश को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में पैर फिसलने से नाले के पानी में गिरना माना जा रहा है।

SHO (कालवाड़) नवरतन धोलिया ने बताया- कालवाड़ के रामकुई इलाके में सीवरेज के नाले में सुबह करीब 10 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सीवरेज के 10 फीट गहरे नाले के अंदर पानी में व्यक्ति की लाश पड़े होने का पता चलने पर सनसनी फैल गई। कालवाड़ थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।

शराब पीने के आदी थे रामनारायण ​​​​​​​पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नाले से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान रामनारायण हरिजन (67) निवासी रामकुई कालवाड़ के रूप में हुई। वह शराब पीने के आदी थे, मंगलवार शाम को आखिरी बार उनको देखा गया था।

शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में वह नाले में गिरे। सीवरेज नाले में भरे पानी में गिरकर बाहर नहीं निकल पाए। जिससे रामनारायण की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार