Home » राजस्थान » मकान मालिक ने किराया मांगा,महिला पानी की टंकी पर चढ़ी:कपड़ों पर केरोसीन छिड़कर छलांग लगाने की धमकी दी, पुलिस ने ऊपर चढ़कर पकड़ा

मकान मालिक ने किराया मांगा,महिला पानी की टंकी पर चढ़ी:कपड़ों पर केरोसीन छिड़कर छलांग लगाने की धमकी दी, पुलिस ने ऊपर चढ़कर पकड़ा

जयपुर में मंगलवार को एक महिला सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी पर चढ़कर खुद पर केरोसीन छिड़क लिया। साथ ही नीचे कूदकर सुसाइड करने की धमकी देने लगी। इस दौरान पुलिस महिला का ध्यान भटकाकर पानी की टंकी पर चढ़ी। फिर पकड़ लिया। पुलिस के टंकी से उतारते समय महिला को बेहोशी छाने लगी। इसके बाद हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

घटना बस्सी थाना इलाके में बिदाजी मंदिर के पास स्थित 60 फीट ऊंटी पानी की टंकी की है। दरअसल, महिला के किराया नहीं देने और घर खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने पुलिस को उसकी शिकायत कर दी थी।

फोटोज में देखें पूरा घटनाक्रम…

महिला केरोसीन की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी। कुछ केरोसीन खुद पर छिड़क लिया।
महिला केरोसीन की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी। कुछ केरोसीन खुद पर छिड़क लिया।
पुलिस टंकी के ऊपर पहुंची और महिला को पकड़ लिया।
पुलिस टंकी के ऊपर पहुंची और महिला को पकड़ लिया।
पुलिस के पकड़ते ही महिला पानी की टंकी के ऊपर बेहोश हो गई।
पुलिस के पकड़ते ही महिला पानी की टंकी के ऊपर बेहोश हो गई।
पुलिस ने सावधानी के साथ महिला को टंकी से नीचे उतारा।
पुलिस ने सावधानी के साथ महिला को टंकी से नीचे उतारा।

SHO (बस्सी) धर्मेंद्र शर्मा ने बताया- बस्सी बिदाजी मंदिर के पास करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी है। टंकी पर कोई चढ़े नहीं सके, इसलिए 10 फीट की सीढ़ियां नीचे से हटाई हुई हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बस्सी की रहने वाली महिला पाइप पकड़कर 10 फीट टंकी पर चढ़ी, जिसके बाद सीढ़ियों चढ़कर शिखर पर पहुंच गई।

पानी की टंकी पर महिला को चढ़े देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। महिला के हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लगी दिखाई दी। बस्सी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइश करने के दौरान उसने अपने कपड़ों पर हाथ में लगी बोतल से केरोसीन उड़ेल लिया।

सुसाइड की धमकी, ध्यान भटकाया

पानी की टंकी से छलांग लगाकर सुसाइड करने की धमकी देने लगी। समस्या पूछने पर वह शोर मचाकर नीचे कूदने की धमकी देते रही। पानी की टंकी के पास ही स्थित एक बिल्डिंग पर चढ़कर पुलिस ने उसका ध्यान भटकाया। बिल्डिंग की तरफ ध्यान होने के दौरान पीछे से कुछ पुलिसकर्मियों को तुरंत पानी की टंकी पर चढ़ाया गया।

पानी की टंकी पर चढ़े पुलिसकर्मियों ने पीछे से महिला को पकड़ लिया। पानी की टंकी से नीचे उतारते समय महिला को बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में उसे बस्सी उपजिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पानी की टंकी से युवती को सुरक्षित नीचे उतारने पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मकान मालिक से हुई थी कहासुनी

पुलिस ने बताया- पुलिस प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि महिला किराए से रहती है। पिछले करीब 3 महीने से किराया नहीं दे रही। उसके घर पर लड़के-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है। परेशान होकर मकान मालिक ने उसे घर खाली करने को कहा। घर खाली करने से मना करने को लेकर मकान मालिक को महिला ने धमकाया। कहासुनी होने पर मकान मालिक की ओर से बस्सी थाने में महिला किराएदार के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया गया। इस बारे में पता चलने पर वह पानी की टंकी पर चढ़ मकान मालिक पर कार्रवाई का दबाव बनाने लगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार