जोधपुर पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) और उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल (IPS) के निर्देश पर गठित टीम ने दोनों आरोपियों को जोधपुर से दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरत सिंह पुत्र नखतसिंह और भवानी सिंह पुत्र डुंगरसिंह हैं। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में पहले ही मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह पुत्र रेखसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
ये है मामला 19 सितम्बर 2025 को झाबरा निवासी शंकरसिंह राजपुरोहित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी बहन को अस्पताल चेक करवाने जोधपुर आया था। अस्पताल से फ्री होकर वह अपने रिश्तेदार नारायणसिंह की दुकान (डीपीएस के पास) पर पहुंचा। तभी वहां मौजूद मनमोहनसिंह, भवानीसिंह, भूपेन्द्रसिंह सहित 8–10 लोगों ने अचानक हमला बोल दिया।
पीड़ित को बुरी तरह पीटने के बाद उसे जबरन सफेद ब्रेजा कार में डालकर बालेसर की दिशा में ले गए। रास्ते में उसे लगातार पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह जान बचाकर वह पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
विशेष टीम ने की कार्रवाई घटना के तुरंत बाद थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर जोधपुर में दबिश देकर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भवानी सिंह के खिलाफ पहले से जैसलमेर में एक मामला दर्ज है।
इनको किया गिरफ्तार
1.भरत सिंह (25) पुत्र नखतसिंह निवासी खुमसिंह नगर, गांव झाबरा, थाना भणियाणा, जिला जैसलमेर, हाल निवासी बालाजी कवर हाउस, मेडिकल कॉलेज के सामने, थाना शास्त्रीनगर, जोधपुर
2.भवानी सिंह (25) पुत्र डुंगरसिंह निवासी खुमसिंह नगर, गांव झाबरा, थाना भणियाणा, जिला जैसलमेर





