Home » राजस्थान » अनियंत्रित होकर कार 100 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में 7 गंभीर घायल

अनियंत्रित होकर कार 100 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में 7 गंभीर घायल

कठूमर: कठूमर के बहतुकला थाना क्षेत्र की क्षतिग्रस्त मकरेटा गांव की घाटी में एक कार अनियंत्रित हो कर सडक से करीब सौ फीट गहरी खाई में गिर गई. जिस पर गाडी में सवार महिला बच्चे सहित सात जने घायल हो गए. घायलों को मौके पर पहुंची बहतुकला पुलिस द्धारा उपचार के लिये लक्ष्मणगढ सीएचसी ले जाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 25 बर्ष पूर्व पहाड काट कर सडक और सुरक्षा दीवार बनाई गई. वहीं वर्षों से सार्वजनिक निर्माण विभाग देखरेख के अभाव में सड़क जगह से टुट व कट गई. वहीं सुरक्षा दीवार ढह गई.

बहतुकला थानाधिकारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया गुरुवार शांम को बेरका निवासी चालक खुशीराम मीना गाडी में अपने बच्चे पत्नी व नूनिया खेड़ली के  रिश्तेदारो के साथ  भैरूजी के दर्शन करने गया. नूनिया खेडली की वापसी में मकरेटा घाटी की टुटी सड़क पर अनियंत्रित हो कर करीब सौ फीट गहरी घाटी में गिर गई.

जिसमें गाडी  चालक खुशीराम मीना,उनका बेटा मंयक मीना, बेटी रौनक मीना, महिला पिंकी मीना गंभीर घायल हैं.  जिन्हें अलवर रैफर कर दिया गया है. वहीं इंद्रा व कान्हा का उपचार लक्ष्मणगढ सीएचसी पर जारी है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार