Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में सूने-घर से लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार:11 महीने बाद शातिर चोर को दबोचा; CCTV फुटेज से मिली लीड

भीलवाड़ा में सूने-घर से लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार:11 महीने बाद शातिर चोर को दबोचा; CCTV फुटेज से मिली लीड

भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरसी व्यास कॉलोनी में एक सूने मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और लाखों के कैश चोरी का आरोपी को गिरफ्तार।

सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि 3 जनवरी 2025 में जानकी लाल सुवालका निवासी आरसी व्यास कॉलोनी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने मकान को लॉक करके परिवार के साथ भीलवाड़ा से बाहर गए हुए थे, शाम को करीब 7 बजे पड़ोसी का फोन आया।

पड़ोसी ने बताया घर में चोरी हुई है

उन्होंने बताया कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और घर में चोरी हुई है। इस पर पीड़ित ने रिश्तेदारों को सूचना दी और घर पहुंचने के लिए बोला।

उन्होंने वहां जाकर देखा तो घर के मेन गेट के ताले टूटे हुए थे, अंदर अलमारी और दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे। इनमें से सारा सामान बिखरा हुआ था।

अलमारी तोड़ जेवर और कैश उड़ाया

घर आकर चेक किया तो अलमारी से दो तोले का सोने का मंगलसूत्र, सोने के सिक्के, चांदी की गणेश और लक्ष्मी की दो-दो मूर्ति, चांदी के सिक्के (करीब आधा किलो वजन), लाखों रुपए, चांदी का सिंहासन, सोने की लौंग, चांदी की पायल, एटीएम और कई डॉक्यूमेंट गायब थे।

आरोपी को पकड़ शुरू की पूछताछ

इस रिपोर्ट के बाद एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के CCTV फुटेज और BTS डेटा के डिटेल इन्वेस्टिगेशन किया।

कनेछंन कला थाना फुलिया कला में रहने वाले सत्यनारायण उर्फ सत्तू, पिता किशन लाल बैरवा को गिरफ्तार किया,आरोपी से डिटेल पूछताछ और चोरी किया माल रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह रही टीम

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज , डीएसटी इंचार्ज ओम प्रकाश, साइबर सेल एएसआई आशीष मिश्रा,हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश,सत्यनारायण कॉन्स्टेबल राधेश्याम और श्रवण शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार