Poola Jada
Home » राजस्थान » सरदार पटेल की 150वीं जयंती: नगर में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन, गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने दिखाई हरी झंडी

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: नगर में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन, गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने दिखाई हरी झंडी

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को ‘माई भारत’ संगठन के तत्वावधान में नगर कस्बे में ‘रन फॉर यूनिटी’ (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कुंडा मंदिर परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एकता और अखंडता का संदेश

रैली का शुभारंभ करते हुए गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने में अद्वितीय योगदान दिया था। आज हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रैली में मंत्री श्री बेढ़म ने स्वयं हाथों में तिरंगा लेकर स्थानीय युवाओं, महिलाओं और नागरिकों के साथ पैदल मार्च किया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश

मीडिया से बात करते हुए और जनसभा को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नगर क्षेत्र में शांति बनाए रखना मेरा धर्म और फर्ज है। यहाँ के नागरिकों का स्वाभिमान मेरी प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले या माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में रहकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

‘ब्रजनगर’ के रूप में मिली पहचान, विकास को गति

क्षेत्र के विकास और जनभावनाओं का उल्लेख करते हुए श्री बेढ़म ने कहा कि राज्य सरकार ने नगर की सांस्कृतिक पहचान का सम्मान किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनभावनाओं के अनुरूप पंचायत समिति का नाम ‘ब्रजनगर’ किया गया है। इसके अतिरिक्त, ‘ब्रज विकास क्षेत्रीय योजना’ लागू की गई है, जिसके तहत क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

स्थानीय भागीदारी

यूनिटी मार्च के दौरान कस्बे में उत्साह का माहौल रहा। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार