राजसमंद जिले की मादड़ी ग्राम पंचायत के ढुलियाना गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 स्थानों से अवैध कब्जों को हटाया। वर्षों से सरकारी जमीन और नाले पर चल रहे कब्जों के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। मामले की शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंच रही थीं, जिसके बाद तहसीलदार सुंदरलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में दो जेसीबी और दो ट्रैक्टरों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
जेसीबी से तोड़कर हटाया
करीब दो किलोमीटर इलाके में फैले कब्जों में ग्रामीणों द्वारा खड़ी की गई पत्थरों की दीवारें, कांटेदार झाड़ियों की बाड़ाबंदी और रास्ते को बंद करने वाली चुनाई को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। तोड़ी गई सामग्री को पंचायत के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने किसी भी दबाव में आए बिना सख्ती से अभियान जारी रखा।
बंद पड़ा नाला साफ हुआ
अतिक्रमण हटते ही वर्षों से बंद पड़ा नाला साफ दिखाई देने लगा और मुख्य रास्ता भी खुल गया। उन्होंने प्रशासन की तत्परता और सख्ती की सराहना की। कार्रवाई के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया, मोहनलाल तेली, पटवारी कुलदीप खटीक, सुनील मीणा, भूरालाल मीणा, अंशुमान सिंह चारण, विजय गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद थे।






