जयपुर के अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गली में रेकी की। इसके बाद मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
बदमाश महज 35 सेकेंड में लॉक तोड़कर बाइक स्टार्ट कर ले गया। सोडाला थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।

हेड कॉन्स्टेबल राजाराम ने बताया कि सीकर के अजीतगढ़ निवासी राकेश पारीक (28) की बाइक चोरी हुई है। वह 22-गोदाम स्थित नंदपुरी गली नंबर-2 स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है।
8 जनवरी को सुबह वह अलवर गया था। अपार्टमेंट की पार्किंग में उसकी बाइक खड़ी हुई थी। देर रात वापस लौटने पर पार्किंग में खड़ी बाइक गायब मिली। काफी ढूंढने पर भी बाइक के बारे में पता नहीं चल सका। पड़ोसी के लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक चोरी का पता चला।

CCTV फुटेज में नजर आए बदमाश CCTV फुटेज में बाइक पर आए तीन बदमाश नजर आए है। गली के कोने पर एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा। उसके दो साथियों ने गली में पहले घूमकर बाइक चोरी के लिए रेकी की।
उसके बाद महज 35 सेकेंड में मास्टर चाबी से बाइक को लॉक तोड़ स्टार्ट कर ली। बाइक सवार साथियों के साथ उसकी बाइक भी पीछे-पीछे चोरी कर फरार हो गए। सोडाला थाने में पीड़ित बाइक ऑनर ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज करवाया।






