Home » राजस्थान » जयपुर में अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का VIDEO:35 सेकेंड में मास्टर चाबी से तोड़ा लॉक, फिर लेकर भागे; पहले की थी रेकी

जयपुर में अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का VIDEO:35 सेकेंड में मास्टर चाबी से तोड़ा लॉक, फिर लेकर भागे; पहले की थी रेकी

जयपुर के अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गली में रेकी की। इसके बाद मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

बदमाश महज 35 सेकेंड में लॉक तोड़कर बाइक स्टार्ट कर ले गया। सोडाला थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।

22-गोदाम स्थित नंदपुरी गली नंबर-2 स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक को चुराकर लेकर जाता बदमाश।
22-गोदाम स्थित नंदपुरी गली नंबर-2 स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग से बाइक को चुराकर लेकर जाता बदमाश।

हेड कॉन्स्टेबल राजाराम ने बताया कि सीकर के अजीतगढ़ निवासी राकेश पारीक (28) की बाइक चोरी हुई है। वह 22-गोदाम स्थित नंदपुरी गली नंबर-2 स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है।

8 जनवरी को सुबह वह अलवर गया था। अपार्टमेंट की पार्किंग में उसकी बाइक खड़ी हुई थी। देर रात वापस लौटने पर पार्किंग में खड़ी बाइक गायब मिली। काफी ढूंढने पर भी बाइक के बारे में पता नहीं चल सका। पड़ोसी के लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक चोरी का पता चला।

बाइक चोरी की वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। दो बदमाशों ने गली में रेकी की। इसके बाद तीसरा बदमाश मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक को चुराकर भागा।
बाइक चोरी की वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। दो बदमाशों ने गली में रेकी की। इसके बाद तीसरा बदमाश मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक को चुराकर भागा।

CCTV फुटेज में नजर आए बदमाश CCTV फुटेज में बाइक पर आए तीन बदमाश नजर आए है। गली के कोने पर एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा। उसके दो साथियों ने गली में पहले घूमकर बाइक चोरी के लिए रेकी की।

उसके बाद महज 35 सेकेंड में मास्टर चाबी से बाइक को लॉक तोड़ स्टार्ट कर ली। बाइक सवार साथियों के साथ उसकी बाइक भी पीछे-पीछे चोरी कर फरार हो गए। सोडाला थाने में पीड़ित बाइक ऑनर ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने