Home » राजस्थान » गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा की सीकर कोर्ट में पेशी:कड़ी सुरक्षा के बीच सीकर कोर्ट लाया गया,अब 20 जनवरी को होगी बहस

गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा की सीकर कोर्ट में पेशी:कड़ी सुरक्षा के बीच सीकर कोर्ट लाया गया,अब 20 जनवरी को होगी बहस

सीकर में साल 2018 में राजू ठेहट गैंग के मनोज ओला पर फायरिंग करने के मामले में आज आनंदपाल गैंग के गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा को सीकर कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बानूड़ा को सीकर कोर्ट लाया गया। यहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई। अब मामले में कोर्ट 20 जनवरी को बहस करेगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच सुभाष बानूड़ा को सीकर कोर्ट में लाया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच सुभाष बानूड़ा को सीकर कोर्ट में लाया गया।

दरअसल सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में साल 2018 में झुंझुनूं बाईपास पर राजू ठेहट गैंग का मनोज ओला एक दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान सामने से गाड़ी आई। इसमें से बदमाश नीचे उतरे। जिन्होंने अंदर जाकर मनोज ओला पर फायरिंग कर दी।

कोर्ट ने पेशी के बाद वापस सुभाष बानूड़ा की अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया।
कोर्ट ने पेशी के बाद वापस सुभाष बानूड़ा की अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने सुभाष बानूड़ा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने मामले में रामनिवास,पवन,नटवर और संदीप को बरी कर दिया था। लेकिन सुभाष बानूड़ा और सीताराम सेवदा कोर्ट में तारीख पर नहीं आते थे। इसलिए कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। हालांकि नवंबर महीने में खुद सुभाष बानूड़ा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। फिलहाल सुभाष बानूड़ा आनंदपाल को पुलिस कस्टडी से फरार करवाने के मामले में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। यहीं से आज उसे सीकर कोर्ट में पेशी पर लाया गया।

सुभाष बानूड़ा के एडवोकेट रघुनाथराम सुला के अनुसार आज सुभाष को कोर्ट में मुजरिम बयान के लिए लाया गया। अब इस मामले में कोर्ट ने 20 जनवरी को बहस की डेट दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने