Poola Jada
Home » राजस्थान » सीकर में 9.11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:फतेहपुर रोड पर बेचने के लिए आया था,सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

सीकर में 9.11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:फतेहपुर रोड पर बेचने के लिए आया था,सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने सीकर के फतेहपुर रोड पर स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक के पास से पुलिस को 9.11 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस स्मैक सप्लायर की तलाश कर रही है।

आरोपी साहिल सीकर के मोहल्ला नायकान का रहने वाला है,जिससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी साहिल सीकर के मोहल्ला नायकान का रहने वाला है,जिससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है।

SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आरोपी साहिल नायक(22) पुत्र कमल कुमार नायक निवासी मोहल्ला नायकान को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 9.11 ग्राम स्मैक पाउडर मिला है। ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

आरोपी फतेहपुर रोड पर स्मैक बेचने के लिए थैली में डालकर लाया था। अब तक की इनवेस्टीगेशन में सामने आया कि आरोपी यह स्मैक किसी सुरेश नाम के आदमी से लेकर आया। उसे भी पुलिस ने नामजद करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेश बुडानिया कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल दलीप भामू और दिनेश की अहम भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने