Poola Jada
Home » राजस्थान » बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 25 लाख हड़पे:जूस शॉप संचालक से पति-पत्नी और भांजे ने की धोखाधड़ी; सीकर में केस दर्ज

बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 25 लाख हड़पे:जूस शॉप संचालक से पति-पत्नी और भांजे ने की धोखाधड़ी; सीकर में केस दर्ज

सीकर के सदर थाना इलाके में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर निवासी पति-पत्नी और उनके साथियों ने ज्यूस शॉप संचालक के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर यह ठगी की। जिन्होंने न तो लड़के को विदेश भेजा और न ही अब पैसे वापस लौटा रहे हैं।

सीकर के सदर पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे से रामसिंह निवासी पुरोहित जी की ढाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सीकर में सांवली सर्किल के पास एक ज्यूस की दुकान है। जिसे वह और उनका बेटा तोलवीर चलाते हैं।

सीकर में ज्यूस की दुकान पर आए थे पति-पत्नी

अप्रैल 2024 में उनकी दुकान पर मनदीप सिंह निवासी श्रीगंगानगर और उनकी पत्नी नीतू जयपुर जाते समय रुके। ज्यूस पीते वक्त दोनों ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। जो रामसिंह के बेटे तोलवीर को भी वहां पर नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद कई बार दोनों पति-पत्नी ज्यूस की दुकान पर आए।

बेटे को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवाने की बात कही

जिन्होंने तोलवीर को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवाने की बात कही। फरवरी 2025 में दोनों पति-पत्नी और उनका भांजा जसनूर,इसताज सिंह ज्यूस की दुकान पर आए। तब उन्होंने वापस कहा कि तोलवीर को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी नौकरी लगवा देंगे। वहां नौकरी करने के बदले इसको हर महीने 4 से 5 लाख रुपए मिलेंगे।

पति-पत्नी और उनके साथ आए लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई लोगों को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवा दिया है। ऐसे में रामसिंह भी अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए राजी हो गया।

तब उन लोगों ने कहा कि इस समय फ्री में वीजा नहीं मिल रहा, इसलिए 25 लाख रुपए का खर्चा आएगा। वहां जाकर तोलवीर 5 से 6 महीने में इसकी भरपाई कर लेगा।

फरवरी से सितंबर 2025 के बीच दिए 25 लाख रुपए

फिर फरवरी 2025 से लेकर सितंबर 2025 के बीच रामसिंह ने मनदीप और उसके साथ के लोगों को 25 लाख 10 हजार 820 रुपए दे दिए। लेकिन अब वह लोग कॉल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। इन लोगों ने तोलवीर को विदेश भी नहीं भेजा।

जब पीड़ित रामसिंह ने श्रीगंगानगर जाकर इन लोगों से मुलाकात की, तो उन्होंने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। फिलहाल अब सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने