Home » राजस्थान » अजमेर में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार:कुल्हाड़ी और सरिए से किया था हमला, तीन बदमाश अब भी फरार

अजमेर में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार:कुल्हाड़ी और सरिए से किया था हमला, तीन बदमाश अब भी फरार

अजमेर की गेगल थाना पुलिस ने ग्राम भूडोल में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

गेगल थाना एसएचओ नरपतराम बाना के मुताबिक 14 नवंबर 2025 को परिवादी कानाराम गुर्जर निवासी भूडोल ने शिकायत दी थी कि 13 नवंबर को उसका बडा भाई हरलाल गुर्जर मजदूरी करके घर लौट रहा था।

शाम को करीब 7 बजे लाडपुरा रोड राधास्वामी सत्संग भवन के सामने बैठे आदतन अपराधी धनराज गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, राजू गुर्जर और रमेश गुर्जर ने हमला किया। धनराज गुर्जर ने हरलाल की बाइक रुकवाई और नीचे गिरा दिया, फिर राजू गुर्जर, रमेश गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर जान से मारने की नीयत से तेज धारदार हथियार, कुल्हाड़ी ओर लोहे के सरिए से हरलाल गुर्जर पर हमला किया।

घायल अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने हरलाल को अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने आरोपी राजू गुर्जर और रमेश गुर्जर को डिटेन किया पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने