अजमेर में एक युवक से क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को एक महिला ठग ने क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करने पर 30 प्रतिशत मुनाफा मिलने का झांसा देकर 771000 हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत आदर्श नगर थाने में दी है।
फर्जी वेबसाइट का नाम बताया माखुपुरा निवासी रणजीत सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक के जरिए एक लड़की से उसका संपर्क हुआ था। लड़की ने अपना नाम कृतिका बताया था, जिसने दावा किया कि वह वर्तमान में यूके में रहती है और ऑनलाइन बुटीक का व्यवसाय करती है।
महिला ठग ने उससे वॉट्सऐप पर बातचीत की। उसे bitobay. com नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए क्रिप्टो इन्वेस्ट करने का झांसा दिया।
फर्जी प्रॉफिट दिखाकर झांसा दिया क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट करने पर 30 प्रतिशत मुनाफा मिलने का झांसा दिया। झांसे में आकर उसने इन्वेस्ट किया। शुरुआत में उसे फर्जी प्रॉफिट दिखाकर विश्वास में लिया गया।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपने पैसे विड्रोल करना चाहे तो टैक्स, फीस, चार्ज आदि के नाम पर और राशि मांगी गई। बाद में उससे संपर्क करना बंद कर दिया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





