Home » राजस्थान » ‘साजन जी घर आए दुल्हन क्यों शरमाए’ पर नाचे स्टेबिन:क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से हुई नूपुर-स्टेबिन की शादी,13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन

‘साजन जी घर आए दुल्हन क्यों शरमाए’ पर नाचे स्टेबिन:क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से हुई नूपुर-स्टेबिन की शादी,13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन

उदयपुर में उदयसागर झील के बीच बने होटल राफेल्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर और स्टेबिन बेन ने रविवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। क्रीम कलर की शेरवानी में सेहरा पहने दूल्हे स्टेबिन बेन बारात में जमकर थिरके। एंट्री के दौरान स्टेबिन ने ‘साजन जी घर आए दुल्हन क्यों शरमाए..’ सॉन्ग पर डांस किया। वहीं, उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी नाचते नजर आए। फेरों की रस्म करीब शाम 7:30 बजे पूरी हुई। जिसके बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन ने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।

रविवार सुबह से शादी की रस्में शुरू हो गई। इस अवसर पर सुंदर फूलों और आकर्षक लाइटिंग से होटल का डेकोरेशन किया गया था। बता दें, एक दिन पहले उन्होंने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, एक्ट्रेस मौनी रॉय, सिंगर बी प्राक, म्यूजिशियन ट्विन स्ट्रिंग, एक्टर राघव शर्मा आदि सेलेब शामिल हुए। बता दें, इसी होटल में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी पहले दिन क्रिश्चियन और दूसरे दिन हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई थी।

एक्ट्रेस मोनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूपुर के साथ ये फोटो डालकर बधाई दी
एक्ट्रेस मोनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूपुर के साथ ये फोटो डालकर बधाई दी

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मोनी रॉय ने दुल्हन के साथ पोस्ट की फोटो

शादी में शरीक हुई एक्ट्रेस मोनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुल्हन नूपुर के साथ एक फोटो पोस्ट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा-सबसे खूबसूरत दुल्हन वाली लड़की, जिसने अब मेरा दिल जीत लिया है। वहीं अन्य सेलेब ने भी उन्हें बधाई दी। वहीं, शादी के बाद अब मुंबई में 13 जनवरी को रिसेप्शन होगा, जिसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।

एक्ट्रेस मोनी रॉय और दिशा पाटनी
एक्ट्रेस मोनी रॉय और दिशा पाटनी

होटल रेफल्स में हो चुकी हाईप्रोफाइल शादियां होटल रेफल्स में कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी हैं। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई की शादी भी यहां हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होगी।

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में कई बड़े सितारे पहुंचे। सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने म्यूजिकल नाइट में परफॉर्मेंस दी।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में कई बड़े सितारे पहुंचे। सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने म्यूजिकल नाइट में परफॉर्मेंस दी।

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद शनिवार देर रात म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान मशहूर सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने परफॉर्मेंस दी। बी प्राक ने ‘यूं ही रोने नहीं दूंगा…’ और ‘किसी और का हूं फिलहाल…’ जैसे हिट गानों से समां बांध दिया। सागर ने ‘सांसों की माला पे सिमरूं मैं…’, ‘सानू इक पल चैन न आवे…’ और ‘जिंदगी बेवफा मैंने माना मगर…’ जैसी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान नूपुर और स्टेबिन के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार जमकर थिरकते नजर आए। शादी में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने उदयपुर से अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस उत्सव की झलक साझा की। मुंबई से तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और राघव शर्मा भी इस समारोह में पहुंचे।

देखिए शादी से जुड़ी फोटोज…

शनिवार को नूपुर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रिति रिवाज से शादी की थी
शनिवार को नूपुर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रिति रिवाज से शादी की थी
बहन नूपुर सेनन की क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी में कृति सेनन ने स्काई ब्लू कलर का गाउन पहना।
बहन नूपुर सेनन की क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी में कृति सेनन ने स्काई ब्लू कलर का गाउन पहना।
रविवार को नूपुर और स्टेबिन की हिंदू रिति रिवाज से शादी। शादी में दुल्हन रेड आउटफिट में नजर आई
रविवार को नूपुर और स्टेबिन की हिंदू रिति रिवाज से शादी। शादी में दुल्हन रेड आउटफिट में नजर आई
संगीत सेरेमनी में नूपुर ने सजना जी वारी वारी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कृति ने भी कई गानों पर थिरकते हुए बहन के लिए परफॉर्म किया।
संगीत सेरेमनी में नूपुर ने सजना जी वारी वारी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कृति ने भी कई गानों पर थिरकते हुए बहन के लिए परफॉर्म किया।
भोजपुरी गाने लॉलीपोप लागे लूं पर कृति सेनन और एक्टर वरूण शर्मा ने परफॉर्म किया
भोजपुरी गाने लॉलीपोप लागे लूं पर कृति सेनन और एक्टर वरूण शर्मा ने परफॉर्म किया
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने