Home » राजस्थान » सांभरलेक पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार:दहेज प्रताड़ना मामले में दो साल से फरार चल रहा था आरोपी

सांभरलेक पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार:दहेज प्रताड़ना मामले में दो साल से फरार चल रहा था आरोपी

जयपुर ग्रामीण पुलिस को दहेज प्रताड़ना के एक पुराने मामले में बड़ी सफलता मिली है। सांभरलेक थाना पुलिस की टीम ने लगभग दो वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी चेतन प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 11 जनवरी 2026 को जिले में चलाए जा रहे स्थायी वारंटी और उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस एवं सह-पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, राशि डोगरा (आईपीएस) ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, सांभरलेक थाना क्षेत्र में दर्ज दहेज प्रताड़ना मामले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।

यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दूदू) शिवलाल बैरवा और पुलिस उप अधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निकटतम पर्यवेक्षण में और थानाधिकारी सांभरलेक राममिलन मीणा (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित की गई थी। टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता का प्रभावी उपयोग करते हुए लगातार प्रयास किए।

आसूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी 2026 को दबिश दी। आरोपी को थाना विराटनगर, जिला कोटपूतली-बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चेतन प्रकाश, पुत्र मातादीन स्वामी, उम्र 36 वर्ष, निवासी सेवरा की ढाणी, थाना विराटनगर, जिला कोटपूतली-बहरोड़ के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में राममिलन मीणा (पुलिस निरीक्षक/थानाधिकारी, सांभरलेक), महेश कुमार (हेड कॉन्स्टेबल 345, सांभरलेक), लोकेश सिंह (कॉन्स्टेबल 1944, सांभरलेक), प्रभु नारायण (कॉन्स्टेबल 2016, सांभरलेक) और विजय (कॉन्स्टेबल 73, नरेना) शामिल रहे। टीम की सतर्कता, समन्वय और तकनीकी सूझबूझ के चलते आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के उद्देश्य से फरार अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने